पटना: पटना एम्स में बुधवार को 11 डॉक्टर कोरोना (Many Doctors corona Infected in Patna AIIMS) संक्रमित पाये गए हैं. और, 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी भर्ती हुए. एम्स के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार की देर शाम तक कुल 18 मरीजों का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 1659 नए मामले, अकेले पटना में 1015 संक्रमित
राजधानी पटना और बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को भी पटना एम्स के एक फैकल्टी एवं 10 रेजिडेंट डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. गौरतलब है कि एम्स में मंगलवार को भी 11 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इस तरह पटना में एम्स के डॉक्टरों का इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होना चिंता का विषय हो गया है. इसकी पुष्टि एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने किया है. इसके अलावा एम्स पटना में 6 नए मरीज भी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बताते चलें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक पटना में 1045 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पूरे बिहार में 1659 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3697 हो गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मास्क नहीं लगाने के क्या खूब बहाने, जरा सुनिए.. आपके भी पल्ले नहीं पड़ेगी इनकी दलील
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना की तीसरी लहर से कई बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण पर लग सकता है ग्रहण!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP