ETV Bharat / city

बिहार में इस बार भी कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के हैं हालात, किसान परेशान - पटना न्यूज

बिहार हर साल प्राकृतिक आपदा का शिकार होता है. लेकिन सबसे बड़ी बिडंबना है कि एक ओर जहां बिहार के कई जिले ऐसे हैं जो बारिश की कमी (Less rainfall in bihar) से जूझ रहे हैं तो कई जिलों में सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है. खेती किसानी के नजरिये से दोनों ही स्थितियां अनुकूल नहीं हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बिहार में कहीं सूखा तो कहीं बाढ़
बिहार में कहीं सूखा तो कहीं बाढ़
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 10:26 PM IST

पटना: बिहार को एक साथ बाढ़ और सुखाड़ की मार झेलनी पड़ रही है. उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. उत्तरी बिहार के जिलों में बाढ़ (Bihar Flood) का कारण नेपाल में हुई भारी बारिश को भी माना जा रहा है. वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में सुखाड़ ने किसानों की फसलों को चौपट (Farmer upset due to less rain) कर दिया है. कृषि विभाग की मानें तो राज्य में बारिश तो हुई है, लेकिन इतनी अच्छी भी बारिश नहीं हुई है कि खेतों को धान की रोपनी के लायक तैयार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बक्सर: सुखाड़ से मचा हाहाकार, धान के बिचड़े सूखने से किसान नाउम्मीद

बिहार में कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ : मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, (Patna meteorological centre) इस बार बारिश नहीं होने से धान रोपाई भी सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है. जबकि किशनगंज, अररिया, सुपौल ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश दर्ज किया गया गया हैं. दूसरी तरफ, जल संसाधन विभाग के मुताबिक, उत्तरी बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य की प्रमुख नदियों में कोसी, कमला बलान और महानंदा कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इन जिलों में अब तक कितनी बारिश: आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 263 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन नौ जुलाई तक 191.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि राज्य के 20 से 22 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 40 फीसदी या उससे भी कम बारिश हुई है. अरवल, गया और शिवहर जिले में अब तक 64 फीसदी बारिश हुई है. शेखपुरा, औरंगाबाद में 63 फीसदी, सारण में 58 फीसदी, लखीसराय में 56 फीसदी, भागलपुर, कटिहार, नवादा में 52 फीसदी, रोहतास में 50 फीसदी, नालंदा, भोजपुर, गोपालगंज में 48 फीसदी, सिवान में 46 फीसदी, बांका में 45 फीसदी, जहानाबाद में 43 फीसदी, भभुआ में 42 फीसदी, समस्तीपुर में 40 फीसदी और वैशाली में अब तक 40 फीसदी ही बारिश हुई है.

''प्रदेश में मानसून समय पर आ गया लेकिन ड्राइ स्पेल काफी लंबा हो गया है और अभी भी ड्राई स्पेल चल रहा है. जो लगभग 4 दिनों तक चलेगा. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से काफी कम वर्षा पात दर्ज की गई है. अब तक बिहार में सामान्य से 36 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है. अगर पूर्वानुमान की बात करें तो अगले 5 दिनों तक कहीं-कहीं बरसात देखने को मिलेगी. 20 जुलाई के बाद प्रदेश में वर्षा चक्र सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं.'' - आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना

पिछले वर्षों में मानसून में हुई बरसात : पिछले वर्षों के मानसून में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2015 में 27 फीसदी कम बारिश हुई. 2016 में 3.2 फीसदी कम, 2017 में 7.9 फीसदी कम, 2018 में 24 फीसदी कम, 2019 में 3 फीसदी अधिक, 2020 में 25 प्रतिशत अधिक और साल 2021 में 19 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. इस साल राज्य में कम बारिश होने के कारण राज्यभर में करीब 20 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है. कई जिलों में तो धान के बीज (बिचड़े) डालने तक बारिश नहीं हुई है.

नहरों में पर्याप्त पानी न आने से किसान चिंतित: किसानों की मुश्किल यहीं खत्म नहीं होती. खेती के लिए मानसून के अलावा किसान नहरों पर भी निर्भर रहते है. इस बार नहरों में भी पानी पर्याप्त नहीं है. सोन, उत्तर कोयल, कोसी, गंडक नहर में पर्याप्त पानी नहीं है. जिस वजह से नहर में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. सोन नहर प्रणाली में इंद्रपुरी बराज से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. रिहंद और बाणसागर से बिहार को पानी नहीं मिलने के कारण लगभग एक दर्जन जिलों में किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जलाशय सूखे, किसानों को नहीं मिल रहा पानी: बिहार की ओर से इंद्रपुरी बराज में पानी की कम उपलब्धता और सूखे की स्थिति को देखते हुए रिहंद और बाणसागर जलाशय से प्रतिदिन 15,030 क्यूसेक पानी की मांग की गई है. पिछले एक सप्ताह में बिहार की तरफ से 90,059 क्यूसेक पानी की मांग की गई, लेकिन मिला केवल 47,998 क्यूसेक पानी और यह केवल बाणसागर जलाशय से ही मिला है. रिहंद जलाशय से पानी नहीं आ रहा है और उसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां भी पानी की उपलब्धता काफी कम है.

कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश नहीं होने के कारण धान और मक्का की खेती पर असर पड़ना अब तय माना जा रहा है. कहा जाता है कि आद्र्रा नक्षत्र में झमाझम बारिश होने के बाद धान की रोपनी होने के बाद धान की उपज अच्छी होती है, लेकिन आद्र्रा नक्षत्र गुजर जाने के बाद भी कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हुई है. बिहार में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण सूखे की आशंका प्रबल हो गई है. रूठे मानसून के कारण किसान मायूस हो गए हैं. राज्य के पटना ग्रामीण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, वैशाली, भागलपुर सहित कई ऐसे जिले हैं, जिनकी पहचान धान की अच्छी उपज के रूप में की जाती है, लेकिन इन जिलों में भी आवश्यकता से कम बारिश होने के कारण किसान मायूस हो गए हैं.

किसानों को इंद्रदेव का इंतजार : इधर, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में मानसून पहुंचने के बाद कमजोर पड़ गया, जिस कारण अच्छी बारिश नहीं हुई. इधर, किसान भी सूखे को देखकर हताश हैं. औरंगाबाद जिले के किसान श्याम जी बताते हैं कि अब तक धान की रोपाई की कौन कहे, धान के बिचड़े (पौध) को बचाने में ही किसान जुटे हैं. उपज की बात छोड़ दीजिए, इस वर्ष अगले वर्ष के लिए बिचड़े ही हो जाए वही किसानों के लिए बड़ी बात होगी.

बक्सर में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिले में कृषि कार्य (Paddy Cultivation Affected In Buxar) प्रभावित हुआ है. कई ट्यूबेल और चापाकलों से पानी निकलना भी बंद हो गया है. खेतो में ही धान के बिचड़े सूखने लगे हैं. खेतों तक पानी पहुंचाने वाली नहरें खुद पानी के लिए तरस रही हैं. किसानो को एग्रीकल्चर फीडर से बिजली भी 24 घंटे में मात्र 5-6 घंटे ही मिल रही है. किसान लालबिहारी गोंड ने बताया कि, ''खेतों में ही बिचड़े सूखने लगे हैं. नहरों में पानी भी अब तक नहीं आया है. एग्रीकल्चर फीडर से बिजली भी ना के बराबर मिल रही है. पूरे जिले में सूखे की हालात हैं.''

पटना के मसौढ़ी में खेतों में दरारें दिख रही है. किसानों के द्वारा लगाये गये धान बारिश नहीं होने की वजह से जल रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड के खैनिया गांव में हजारों एकड़ में धान की रोपनी जलकर बर्बाद होने लगी है. पूरे मसौढ़ी प्रखंड के इलाके में 15000 हेक्टेयर में धान की खेती होती है. प्रखंड के किसानों में मायूसी दिख रही है. हर किसान इसी उम्मीद पर बैठा है कि इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. मसौढ़ी के भगवानगंज गांव के किसान भी अब भगवान भरोसे है. किसान उपेन्द्र प्रसाद कहते है कि ''सुखाड़ की स्थिति है. बारिश का मौसम खत्म होने को है. अब तक बारिश नहीं हुई है. महंगे बीज को खरीद कर रोपनी किया था. अब क्या धान होगा. हम लोग भूखे मरेंगे''.

वैशाली जिले के 16 प्रखंडों में कमोबेश बारिश नहीं होने से सुखार कि स्थिति है. इसमें सदर प्रखंड के पहेतिया गांव के किसान बूटन साहनी बताती हैं कि ''सुखाड़ की वजह से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. खेत में जोत करवाने के बाद बारिश के इंतजार में है और बारिश नहीं हो रही है. जबकि बीते वर्ष यहीम पानी लगा हुआ होने के कारण गेहूं की फसल भी नहीं हुई थी.''

रोपनी तो दूर बिचड़े भी सूख रहे : इधर, धान का कटोरा कहे जाने वाले भोजपुर में इस वर्ष अब तक सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यहां के किसान राम मनोहर सिंह कहते हैं कि ऐसा लगा की इस बार खूब बारिश होगी. लेकिन बाद में मानसून ने दगा दे दिया. यदि हफ्ते 10 दिन और पानी नहीं बरसा तो काफी नुकसान होगा. पानी के अभाव में रोपनी तो दूर, खेतों में डाले गये धान के बिचड़े सूख रहे हैं. निजी बोरिंग के सहारे छिटपुट रोपनी हो रही है.

ये भी पढ़ें: गया में रुठे इंद्रदेव: सुखाड़ से परेशान किसान देख रहे आसमान

क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक? : समस्तीपुर, पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस के सिंह कहते हैं कि लंबी अवधि की धान की खेती के लिए मई, जून से 10 जुलाई तक बिचड़ा डालना होता है. मध्यम अवधि की धान की खेती के बिचड़ा डालने का समय 25 जून तक है. बिचड़ा डालने के लिए किसानों को अब बारिश का इंतजार नहीं करना चाहिए, अब बिचड़ा बचाने के लिए किसानों को उपाय करना होगा. धान की अच्छी उपज के लिए रोपनी 15 से 20 जुलाई तक समाप्त हो जानी चाहिए.

''पिछले 10 वर्षों से धान की खेती के मौसम में ऐसी ही स्थिति बनती रही है. धान की फसल के लिए कई तरह के आधुनिक तकनीक के बीज आ गए हैं. अब धान की सीधी बुआई यानी गेहूं की तरह बुआई करना ही एकमात्र विकल्प है. कई प्रकार के बीज कम समय में ही तैयार होते हैं.'' - एन के सिंह, कृषि वैज्ञानिक, पूसा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय

''किसानों के लिए बिचड़ा बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. अगर 10 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो किसानों की मुश्किल बढ़ जाएगी. ऐसे में किसानों को वैकल्पिक फसल पर भी विचार करना चाहिए. धान की तुलना में ज्वार, बाजरा और अन्य वैकल्पिक फसल में पानी की काफी कम आवश्यकता पड़ती है.'' - अनिल झा, कृषि वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें: खस की खेती ने बदली किसान मेघराज की किस्मत.. अब सालाना कमा रहे हैं लाखों, जानें पूरी कहानी

इस साल धान की खेती का लक्ष्य- 34 लाख 69 हजार हेक्टेयर : कृषि विभाग के अनुसार, इस साल बिहार में 34 लाख 69 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 36 हजार 718 हेक्टेयर में बिचड़े लगाए गए हैं. बताया जाता है कि इसमें से 190 गांवों के 22 हजार एकड़ से ज्यादा की भूमि में जलवायु अनुकूल कृषि तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पटना के मसौढ़ी में मौसम की बेरुखी, बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे उतरे

क्या कहते हैं कृषि सचिव? : इस बीच, कृषि विभाग के सचिव एन सरवण का कहना है बिहार में किसानों के लिए 10 दिन क्राइसिस वाला है. बिहार में अभी 30 फीसदी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है और कई जिले ऐसे हैं जहां 40 फीसदी से 64 फीसदी तक और सबसे कम बारिश हुई है. अररिया, किशनगंज सुपौल में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में सूखे की बन रही स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की है और कई दिशा निर्देश दिये है.

''विभाग की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पटवन के लिए किसानों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की भी व्यवस्था की जा रही है. कम से कम 8 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी बिजली विभाग की तरफ से हो रही है. इसके साथ डीजल पंप से सिंचाई के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की जा रही है. वैकल्पिक फसल के लिए 30 करोड़ की स्वीकृति दी गई है और धान नहीं होने की स्थिति में किसानों को वैकल्पिक फसल का बीज उपलब्ध कराया जाएगा.'' - एन सरवण, सचिव, कृषि विभाग

पटना: बिहार को एक साथ बाढ़ और सुखाड़ की मार झेलनी पड़ रही है. उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. उत्तरी बिहार के जिलों में बाढ़ (Bihar Flood) का कारण नेपाल में हुई भारी बारिश को भी माना जा रहा है. वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में सुखाड़ ने किसानों की फसलों को चौपट (Farmer upset due to less rain) कर दिया है. कृषि विभाग की मानें तो राज्य में बारिश तो हुई है, लेकिन इतनी अच्छी भी बारिश नहीं हुई है कि खेतों को धान की रोपनी के लायक तैयार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: बक्सर: सुखाड़ से मचा हाहाकार, धान के बिचड़े सूखने से किसान नाउम्मीद

बिहार में कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ : मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, (Patna meteorological centre) इस बार बारिश नहीं होने से धान रोपाई भी सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है. जबकि किशनगंज, अररिया, सुपौल ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश दर्ज किया गया गया हैं. दूसरी तरफ, जल संसाधन विभाग के मुताबिक, उत्तरी बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य की प्रमुख नदियों में कोसी, कमला बलान और महानंदा कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इन जिलों में अब तक कितनी बारिश: आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 263 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन नौ जुलाई तक 191.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि राज्य के 20 से 22 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 40 फीसदी या उससे भी कम बारिश हुई है. अरवल, गया और शिवहर जिले में अब तक 64 फीसदी बारिश हुई है. शेखपुरा, औरंगाबाद में 63 फीसदी, सारण में 58 फीसदी, लखीसराय में 56 फीसदी, भागलपुर, कटिहार, नवादा में 52 फीसदी, रोहतास में 50 फीसदी, नालंदा, भोजपुर, गोपालगंज में 48 फीसदी, सिवान में 46 फीसदी, बांका में 45 फीसदी, जहानाबाद में 43 फीसदी, भभुआ में 42 फीसदी, समस्तीपुर में 40 फीसदी और वैशाली में अब तक 40 फीसदी ही बारिश हुई है.

''प्रदेश में मानसून समय पर आ गया लेकिन ड्राइ स्पेल काफी लंबा हो गया है और अभी भी ड्राई स्पेल चल रहा है. जो लगभग 4 दिनों तक चलेगा. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से काफी कम वर्षा पात दर्ज की गई है. अब तक बिहार में सामान्य से 36 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है. अगर पूर्वानुमान की बात करें तो अगले 5 दिनों तक कहीं-कहीं बरसात देखने को मिलेगी. 20 जुलाई के बाद प्रदेश में वर्षा चक्र सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं.'' - आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना

पिछले वर्षों में मानसून में हुई बरसात : पिछले वर्षों के मानसून में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2015 में 27 फीसदी कम बारिश हुई. 2016 में 3.2 फीसदी कम, 2017 में 7.9 फीसदी कम, 2018 में 24 फीसदी कम, 2019 में 3 फीसदी अधिक, 2020 में 25 प्रतिशत अधिक और साल 2021 में 19 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. इस साल राज्य में कम बारिश होने के कारण राज्यभर में करीब 20 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है. कई जिलों में तो धान के बीज (बिचड़े) डालने तक बारिश नहीं हुई है.

नहरों में पर्याप्त पानी न आने से किसान चिंतित: किसानों की मुश्किल यहीं खत्म नहीं होती. खेती के लिए मानसून के अलावा किसान नहरों पर भी निर्भर रहते है. इस बार नहरों में भी पानी पर्याप्त नहीं है. सोन, उत्तर कोयल, कोसी, गंडक नहर में पर्याप्त पानी नहीं है. जिस वजह से नहर में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. सोन नहर प्रणाली में इंद्रपुरी बराज से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. रिहंद और बाणसागर से बिहार को पानी नहीं मिलने के कारण लगभग एक दर्जन जिलों में किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जलाशय सूखे, किसानों को नहीं मिल रहा पानी: बिहार की ओर से इंद्रपुरी बराज में पानी की कम उपलब्धता और सूखे की स्थिति को देखते हुए रिहंद और बाणसागर जलाशय से प्रतिदिन 15,030 क्यूसेक पानी की मांग की गई है. पिछले एक सप्ताह में बिहार की तरफ से 90,059 क्यूसेक पानी की मांग की गई, लेकिन मिला केवल 47,998 क्यूसेक पानी और यह केवल बाणसागर जलाशय से ही मिला है. रिहंद जलाशय से पानी नहीं आ रहा है और उसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां भी पानी की उपलब्धता काफी कम है.

कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश नहीं होने के कारण धान और मक्का की खेती पर असर पड़ना अब तय माना जा रहा है. कहा जाता है कि आद्र्रा नक्षत्र में झमाझम बारिश होने के बाद धान की रोपनी होने के बाद धान की उपज अच्छी होती है, लेकिन आद्र्रा नक्षत्र गुजर जाने के बाद भी कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हुई है. बिहार में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण सूखे की आशंका प्रबल हो गई है. रूठे मानसून के कारण किसान मायूस हो गए हैं. राज्य के पटना ग्रामीण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, वैशाली, भागलपुर सहित कई ऐसे जिले हैं, जिनकी पहचान धान की अच्छी उपज के रूप में की जाती है, लेकिन इन जिलों में भी आवश्यकता से कम बारिश होने के कारण किसान मायूस हो गए हैं.

किसानों को इंद्रदेव का इंतजार : इधर, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में मानसून पहुंचने के बाद कमजोर पड़ गया, जिस कारण अच्छी बारिश नहीं हुई. इधर, किसान भी सूखे को देखकर हताश हैं. औरंगाबाद जिले के किसान श्याम जी बताते हैं कि अब तक धान की रोपाई की कौन कहे, धान के बिचड़े (पौध) को बचाने में ही किसान जुटे हैं. उपज की बात छोड़ दीजिए, इस वर्ष अगले वर्ष के लिए बिचड़े ही हो जाए वही किसानों के लिए बड़ी बात होगी.

बक्सर में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिले में कृषि कार्य (Paddy Cultivation Affected In Buxar) प्रभावित हुआ है. कई ट्यूबेल और चापाकलों से पानी निकलना भी बंद हो गया है. खेतो में ही धान के बिचड़े सूखने लगे हैं. खेतों तक पानी पहुंचाने वाली नहरें खुद पानी के लिए तरस रही हैं. किसानो को एग्रीकल्चर फीडर से बिजली भी 24 घंटे में मात्र 5-6 घंटे ही मिल रही है. किसान लालबिहारी गोंड ने बताया कि, ''खेतों में ही बिचड़े सूखने लगे हैं. नहरों में पानी भी अब तक नहीं आया है. एग्रीकल्चर फीडर से बिजली भी ना के बराबर मिल रही है. पूरे जिले में सूखे की हालात हैं.''

पटना के मसौढ़ी में खेतों में दरारें दिख रही है. किसानों के द्वारा लगाये गये धान बारिश नहीं होने की वजह से जल रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड के खैनिया गांव में हजारों एकड़ में धान की रोपनी जलकर बर्बाद होने लगी है. पूरे मसौढ़ी प्रखंड के इलाके में 15000 हेक्टेयर में धान की खेती होती है. प्रखंड के किसानों में मायूसी दिख रही है. हर किसान इसी उम्मीद पर बैठा है कि इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. मसौढ़ी के भगवानगंज गांव के किसान भी अब भगवान भरोसे है. किसान उपेन्द्र प्रसाद कहते है कि ''सुखाड़ की स्थिति है. बारिश का मौसम खत्म होने को है. अब तक बारिश नहीं हुई है. महंगे बीज को खरीद कर रोपनी किया था. अब क्या धान होगा. हम लोग भूखे मरेंगे''.

वैशाली जिले के 16 प्रखंडों में कमोबेश बारिश नहीं होने से सुखार कि स्थिति है. इसमें सदर प्रखंड के पहेतिया गांव के किसान बूटन साहनी बताती हैं कि ''सुखाड़ की वजह से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. खेत में जोत करवाने के बाद बारिश के इंतजार में है और बारिश नहीं हो रही है. जबकि बीते वर्ष यहीम पानी लगा हुआ होने के कारण गेहूं की फसल भी नहीं हुई थी.''

रोपनी तो दूर बिचड़े भी सूख रहे : इधर, धान का कटोरा कहे जाने वाले भोजपुर में इस वर्ष अब तक सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यहां के किसान राम मनोहर सिंह कहते हैं कि ऐसा लगा की इस बार खूब बारिश होगी. लेकिन बाद में मानसून ने दगा दे दिया. यदि हफ्ते 10 दिन और पानी नहीं बरसा तो काफी नुकसान होगा. पानी के अभाव में रोपनी तो दूर, खेतों में डाले गये धान के बिचड़े सूख रहे हैं. निजी बोरिंग के सहारे छिटपुट रोपनी हो रही है.

ये भी पढ़ें: गया में रुठे इंद्रदेव: सुखाड़ से परेशान किसान देख रहे आसमान

क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक? : समस्तीपुर, पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस के सिंह कहते हैं कि लंबी अवधि की धान की खेती के लिए मई, जून से 10 जुलाई तक बिचड़ा डालना होता है. मध्यम अवधि की धान की खेती के बिचड़ा डालने का समय 25 जून तक है. बिचड़ा डालने के लिए किसानों को अब बारिश का इंतजार नहीं करना चाहिए, अब बिचड़ा बचाने के लिए किसानों को उपाय करना होगा. धान की अच्छी उपज के लिए रोपनी 15 से 20 जुलाई तक समाप्त हो जानी चाहिए.

''पिछले 10 वर्षों से धान की खेती के मौसम में ऐसी ही स्थिति बनती रही है. धान की फसल के लिए कई तरह के आधुनिक तकनीक के बीज आ गए हैं. अब धान की सीधी बुआई यानी गेहूं की तरह बुआई करना ही एकमात्र विकल्प है. कई प्रकार के बीज कम समय में ही तैयार होते हैं.'' - एन के सिंह, कृषि वैज्ञानिक, पूसा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय

''किसानों के लिए बिचड़ा बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. अगर 10 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो किसानों की मुश्किल बढ़ जाएगी. ऐसे में किसानों को वैकल्पिक फसल पर भी विचार करना चाहिए. धान की तुलना में ज्वार, बाजरा और अन्य वैकल्पिक फसल में पानी की काफी कम आवश्यकता पड़ती है.'' - अनिल झा, कृषि वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें: खस की खेती ने बदली किसान मेघराज की किस्मत.. अब सालाना कमा रहे हैं लाखों, जानें पूरी कहानी

इस साल धान की खेती का लक्ष्य- 34 लाख 69 हजार हेक्टेयर : कृषि विभाग के अनुसार, इस साल बिहार में 34 लाख 69 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 36 हजार 718 हेक्टेयर में बिचड़े लगाए गए हैं. बताया जाता है कि इसमें से 190 गांवों के 22 हजार एकड़ से ज्यादा की भूमि में जलवायु अनुकूल कृषि तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पटना के मसौढ़ी में मौसम की बेरुखी, बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे उतरे

क्या कहते हैं कृषि सचिव? : इस बीच, कृषि विभाग के सचिव एन सरवण का कहना है बिहार में किसानों के लिए 10 दिन क्राइसिस वाला है. बिहार में अभी 30 फीसदी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है और कई जिले ऐसे हैं जहां 40 फीसदी से 64 फीसदी तक और सबसे कम बारिश हुई है. अररिया, किशनगंज सुपौल में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में सूखे की बन रही स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की है और कई दिशा निर्देश दिये है.

''विभाग की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पटवन के लिए किसानों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की भी व्यवस्था की जा रही है. कम से कम 8 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी बिजली विभाग की तरफ से हो रही है. इसके साथ डीजल पंप से सिंचाई के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की जा रही है. वैकल्पिक फसल के लिए 30 करोड़ की स्वीकृति दी गई है और धान नहीं होने की स्थिति में किसानों को वैकल्पिक फसल का बीज उपलब्ध कराया जाएगा.'' - एन सरवण, सचिव, कृषि विभाग

Last Updated : Jul 12, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.