पटना: राष्ट्रीय जनता दल को बुधवार के दिन दो झटके लगे. एक तो लालू यादव की जमानत याचिका खारिज हो गई. दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक मंगनी लाल मंडल सहित कई नेताओं ने बुधवार को दल से इस्तीफा दे दिया.
अपनी नीतियों से भटक गई है पार्टी
मंगली लाल ने कहा कि पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई है. दल की ओर से की गई घोषणाओं के हिसाब से पार्टी नहीं चल रही. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बनाया. पार्टी नेता ने कहा कि झंझारपुर से राजद के प्रत्याशी गुलाब यादव पर कई गंभीर आरोप है फिर भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया .
टिकट बंटवारें में घोर अनियमितता
मंगनी लाल मंडल के अलावा पूर्व एमएलसी राम मदन राय और राजद के वरिष्ठ नेता जगत नारायण सिंह ने भी आज आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इन सभी नेताओं ने पार्टी पर अतिपिछड़ों की अनदेखी और टिकट बंटवारें में घोर अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है.