पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने दावा किया है कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) लगातार बेहतर हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की देखरेख में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र का जताया आभार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) ने राजधानी पटना (Patna) स्थित गुरुगोविंद सिंह अस्पताल (Gurugovind Singh Hospital) में नेत्र शल्य कक्ष (Eye surgery room) और नेत्र जांच चलंत वैन (Eye Checkup Mobile van) का किया उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सूबे की सरकार बिहार की जनता के लिये हमेशा तत्पर है. साथ ही सूबे के सभी अस्पताल आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होंगे. जिस अस्पताल में चिकित्सक की कमी होगी, उसे जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह अस्पताल जिले का सबसे सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (Super Multi Specialist Hospital) बनेगा. बहुत जल्द इस अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड बनेगा.
ये भी पढ़ें: बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'
मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में आज से आंख का ऑपरेशन शुरू हो गया है. अभी जब से हमलोग यहां आए हैं, तब से 7-8 मरीजों का इलाज हो चुका है. आंख से जुड़ी बीमारियों का बेहतर इलाज हो, इसके लिए चलंत अस्पताल केंद्र की हमने और नंद किशोर यादव ने शुरुआत की है.
"किस प्रकार से अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर किया जाए. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो और आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण हो, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में लगातार कर रहा है"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार