पटना: यहां के मसौढ़ी में तीस वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
बताया जा रहा है कि युवक एक होटल में खाना बनाने का काम करता था. पिछले कुछ दिनों से वो होटल नहीं आ रहा था. आस-पास के लोग भी इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं. होटल मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.
- लाश मिलने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है
- हत्या की वजह के बारे में हर कोई अलग-अलग बात कह रहा है
- लोगों को यह भी शक है कि किसी ने हत्या कर लाश यहां फेंक दिया.
- पुलिस ने होटल से ही मृतक के भाई को हिरासत में लिया है.