पटनाः राज्य में प्रथम चरण के चुनाव के बीच राजनीतिक दलों द्वारा दूसरे चरण की तैयारियां जारी हैं. पटना जिले के कांग्रेस मैदान में महागठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की.
महागठबंधन के इस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कई दिनों से ही की जा रही थी. मुंगेर सीट से प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी सम्मेलम में शामिल हुई. जहां वे लोगों की भीड़ देखकर खासी उत्साहित नजर आईं. इस दौरान महिलाओं की भी अच्छी-खासी भीड़ वहां मौजूद दिखी.
हॉटसीट है मुंगेर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा हॉट सीट बन गई है. जहां एक तरफ मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो दूसरी तरफ सुबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार जी जान से अपनी जीत की तैयारियों में लगे हुए हैं.