पटना: राजधानी पटना में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़कर जबरन गांव के मंदिर में शादी करवा (Love Marriage In Patna) दी. पूरा मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थाना की है. जानकारी के अनुसार अरवल जिला के करपी थाना निवासी सतेंद्र पंडित का पुत्र अनिल कुमार को पटना के खिरीमोर थाना क्षेत्र के मौरी बिगहा निवासी शुगेन्द्र पंडित की पुत्री इंदु कुमारी से कई सालों से अफेयर चल रहा था. शनिवार को अनिल अपने प्रेमिका इंदु कुमारी को लेकर भागने के नियत से उसके गांव मौरी बिगहा पहुंचा था. जहां दोनों को लोगों ने देख लिया.
ये भी पढ़ें- 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला
प्रेमी और प्रेमिका की लोगों ने कराई शादी : इस बात की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को लगी तो वे भी लड़की के घर पहुंच गए. गांव की इज्जत और प्रतिष्ठा बचाने के लिए लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने फैसला किया कि दोनों की शादी करा दी जाए. फिर क्या था लड़की के परिजन दोनों प्रेमी युगल को लेकर गांव के सूर्य मंदिर में पहुंच गए और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी. फिर दोनों प्रेमी जोड़ों को खिरीमोर थाना के हवाले कर दिया गया जिसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
'थाना क्षेत्र के मौरी बीगहा गांव में प्रेम विवाह का मामला सामने आया था. जहां अरवल जिला निवासी अनिल कुमार अपने प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था. जिसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़कर गांव के मंदिर में शादी करवा दिया. शादी कराने के बाद गांव के लोगों ने दोनों पक्ष और प्रेमी जोड़े को थाना लेकर पहुंचे थे. हालांकि दोनों पक्ष के तरफ से कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोनों पक्षों के रजामंदी के बाद मामला शांत हुआ और दोनों परिवार खुशी से मिल गए और अपने-अपने घर चले गए.' - रविशंकर, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा, जीजा को मारी गोली
ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह से नाराज भाई ने 3 साल बाद मिठाई में जहर मिलाकर बहन और भांजे को खिलाया, दोनों की मौत
ये भी पढ़ें- VIDEO: प्रेम विवाह के बाद बोली लड़की- मुझे मेरे पिता से बचा लो, हत्या की दे रहे धमकी