पटनाः बिहार में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के मिल रहे सकारात्मक परिणाम को देखते हुए सूबे में इसकी मियाद को बढ़ाई जा सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं. शनिवार को सीएम ने इसे लेकर सभी जिलों के डीएम और मुख्य सचिव के साथ बैठक की और लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः अनलॉक की तरफ बढ़ता बिहार: 2 जून से पूरे समय के लिए खुलेंगे सचिवालय के दफ्तर
कब तक बढ़ेगा लॉकडाउन?
बिहार में फिलहाल 1 जून तक लॉकडाउन है. खबर है कि बिहार में लॉकडाउन-4 की अवधि करीब 1 हफ्ता और बढ़ाया जा सकता है. वहीं केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों को 30 जून तक कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन : कोरोना केसों में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या
सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार
सूबे में लागू लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. पॉजिटिविटी रेट घटी है. वहीं रिकवरी रेट में वृद्धि देखी जा रही है. इसके बाद भी सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. कुछ राहत के साथ बिहार में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाया जाना लगभग तय है.