ETV Bharat / city

रालोजपा 14 अप्रैल को मनाएगी बाबा साहेब की जयंती, सभी जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल

लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा (LJP Leader Sunil Sinha) ने चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान का आवास जो खाली हुआ, उसमें कहीं भी पशुपति कुमार पारस का हाथ नहीं है. वैसे यह आवास पशुपति कुमार पारस के नाम पर अलॉट किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा
लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:46 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लोजपा पारस गुट आगामी 14 अप्रैल को पार्टी कार्यालय में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती (LJP Will Celebrate Birth Anniversary of Babasaheb Ambedkar) मनाएगी. लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि इस को लेकर पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. लगातार सभी जिलों के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक हुआ है, और इस बार लोजपा बड़ी धूमधाम से बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गई. जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए हुए, चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस ने PM मोदी को बताया 'भगवान', कहा- 'घोषणा करता हूं.. जब तक जिंदा रहूंगा, उन्हीं के साथ रहूंगा'

'MLC चुनाव में NDA के सभी प्रत्याशियों की होगी जीत': उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी. हमारी पार्टी का भी एक उम्मीदवार हाजीपुर से चुनाव लड़ा है, उसकी जीत पक्की है. वहीं, चिराग पासवान के दिल्ली के 12 जनपथ खाली करने के बाद पशुपति पारस पर जो आरोप लगाए गए थे, उस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ऐसे नहीं है, कि किसी के आवास को खाली करवाएं.

'वो अभी भी मंत्री रहते हुए, छोटे आवास में रहते हैं. स्वर्गीय रामविलास पासवान का आवास जो खाली हुआ, उसमें कहीं भी पशुपति कुमार पारस का हाथ नहीं है. वैसे यह आवास पशुपति कुमार पारस के नाम पर अलॉट किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान लगातार 12 जनपथ को खाली नहीं कर रहे थे. कहीं न कहीं इसी को देखते हुए उस तरह की कार्रवाई हुई है, और इस कार्रवाई से पशुपति कुमार पारस का कोई लेना देना नहीं है.' - सुनील सिन्हा, नेता सह कोषाध्यक्ष, लोजपा पारस गुट

चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस से हैं नाराज: गौरतलब है कि एलजेपी में टूट के बाद 12 जनपथ स्थित बंगले से निकाले जाने पर एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) काफी नाराज दिख रहे हैं. वे इस पूरे मामले के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और अपने चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. रोजाना काफी आक्रामक अंदाज में बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RLJP का विस्तार.. पशुपति पारस ने महबूब अली कैसर और रामजी सिंह को बनाया चार राज्यों का प्रभारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में लोजपा पारस गुट आगामी 14 अप्रैल को पार्टी कार्यालय में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती (LJP Will Celebrate Birth Anniversary of Babasaheb Ambedkar) मनाएगी. लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि इस को लेकर पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. लगातार सभी जिलों के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक हुआ है, और इस बार लोजपा बड़ी धूमधाम से बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गई. जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए हुए, चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस ने PM मोदी को बताया 'भगवान', कहा- 'घोषणा करता हूं.. जब तक जिंदा रहूंगा, उन्हीं के साथ रहूंगा'

'MLC चुनाव में NDA के सभी प्रत्याशियों की होगी जीत': उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी. हमारी पार्टी का भी एक उम्मीदवार हाजीपुर से चुनाव लड़ा है, उसकी जीत पक्की है. वहीं, चिराग पासवान के दिल्ली के 12 जनपथ खाली करने के बाद पशुपति पारस पर जो आरोप लगाए गए थे, उस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ऐसे नहीं है, कि किसी के आवास को खाली करवाएं.

'वो अभी भी मंत्री रहते हुए, छोटे आवास में रहते हैं. स्वर्गीय रामविलास पासवान का आवास जो खाली हुआ, उसमें कहीं भी पशुपति कुमार पारस का हाथ नहीं है. वैसे यह आवास पशुपति कुमार पारस के नाम पर अलॉट किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान लगातार 12 जनपथ को खाली नहीं कर रहे थे. कहीं न कहीं इसी को देखते हुए उस तरह की कार्रवाई हुई है, और इस कार्रवाई से पशुपति कुमार पारस का कोई लेना देना नहीं है.' - सुनील सिन्हा, नेता सह कोषाध्यक्ष, लोजपा पारस गुट

चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस से हैं नाराज: गौरतलब है कि एलजेपी में टूट के बाद 12 जनपथ स्थित बंगले से निकाले जाने पर एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) काफी नाराज दिख रहे हैं. वे इस पूरे मामले के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और अपने चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. रोजाना काफी आक्रामक अंदाज में बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RLJP का विस्तार.. पशुपति पारस ने महबूब अली कैसर और रामजी सिंह को बनाया चार राज्यों का प्रभारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.