नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इस बीच एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं लग रहा है. गठबंधन की सहयोगी जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में जाने से पहले लोजपा प्रवक्ता संजय सिंह ने जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बात कही है.
'123 सीटों पर चुनाव लड़े लोजपा'
संजय सिंह ने कहा कि मैं आज की बैठक में मांग करूंगा कि जितनी सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी उतनी ही सीटों पर लोजपा को भी प्रत्याशी उतारना चाहिए. लोजपा 123 सीटों पर चुनाव लड़े. लोजपा को जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी देना चाहिए.
'दोनों पार्टियों में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं'
पार्टी की संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं बची है. जेडीयू के सदस्य हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ लगातार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते आए हैं. कभी उन्हें बागी कहते हैं तो कभी कालिदास. ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लोजपा ले सकती है बड़ा निर्णय
संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में लोजपा बड़ा निर्णय ले सकती है. कहा जा रहा है कि वो केंद्र में एनडीए के साथ बनी रह सकती है. रामविलास पासवान केंद्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे. लेकिन, लोजपा बिहार में एनडीए से अलग होने का निर्णय ले सकती है. इसी के साथ पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतार सकती है.
मांझी के एनडीए में आने से खुश नहीं हैं चिराग!
जेडीयू और लोजपा में कई मुद्दों पर मतभेद है. चिराग कई बार सीएम नीतीश के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं. वही सीएम नीतीश ने जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल किया है. कहा जा रहा है कि चिराग इससे खुश नहीं हैं.
बिहार में 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार एनडीए में रहकर 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार इसके लिए तैयार नहीं हो रहे. वहीं बीजेपी मजबूती से चिराग के साथ है.