ETV Bharat / city

चिराग पासवान ने अपनी बहन के घर मनाया छठ, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने राजधानी पटना में अपनी बहन के आवास पर जाकर छठ महापर्व मनाया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई सांसद चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:29 PM IST

पटना: लोजपा रामविलास पार्टी (LJP Rambilas) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा लोजपा की वरिष्ठ नेत्री रेणु कुशवाहा एवं पटना के कंकड़बाग स्थित अपनी बड़ी बहन के यहां छठ पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. अब कल यानी गुरुवार की सुबह सूर्योदय के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद चार दिनों तक चलनेवाला यह महापर्व समाप्त हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Chhath Puja 2021 : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM नीतीश ने स्टीमर से गंगा घाटों का लिया जायजा
बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर ज्यादातर लोग इस बार छठ पर्व को अपने ही घर के छत पर छठ करना मुनासिब समझ रहे है. इसी क्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा की नेता और पूर्व बिहार सरकार की मंत्री रेणु कुशवाहा और अपनी बहन के घर पर छठ पर्व के अवसर पर शामिल हुए.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग स्थित परिसर में भी छठ मनाया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री की भाभी इस बार छठ कर रही हैं. उन्होंने बुधवार की शाम अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया. मुख्‍यमंत्री आवास में काफी चहल-पहल रही. आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज डूबते हुए भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया गया. मंगलवार की रात खरना का प्रसाद खाने के बाद से व्रती निर्जला उपवास कर रहे हैं.

अर्घ्य के वक्त घाट पर राजधानी पटना के छठ घाटों पर हजारों की भीड़ जुटी. इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. राजधानी के गंगा घाटों खासकर कलेक्ट्रेट घाट, दरभंगा हाउस काली घाट, रानी घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, गाय घाट, पटना कॉलेज घाट, दीघा घाट, पाटी पुल घाट, दीघा ब्रिज के पास के घाट समेत कई गंगा घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था की गई है. सभी घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

वहीं शाम के अर्घ्य के दौरान सीएम नीतीश कुमार दानापुर से स्टीमर के माध्यम से गंगा नदी किनारे घाटों का निरीक्षण किया. सीएम के साथ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य मंत्री व अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. वे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ समेत अन्य व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

पटना: लोजपा रामविलास पार्टी (LJP Rambilas) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा लोजपा की वरिष्ठ नेत्री रेणु कुशवाहा एवं पटना के कंकड़बाग स्थित अपनी बड़ी बहन के यहां छठ पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. अब कल यानी गुरुवार की सुबह सूर्योदय के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद चार दिनों तक चलनेवाला यह महापर्व समाप्त हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Chhath Puja 2021 : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM नीतीश ने स्टीमर से गंगा घाटों का लिया जायजा
बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर ज्यादातर लोग इस बार छठ पर्व को अपने ही घर के छत पर छठ करना मुनासिब समझ रहे है. इसी क्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा की नेता और पूर्व बिहार सरकार की मंत्री रेणु कुशवाहा और अपनी बहन के घर पर छठ पर्व के अवसर पर शामिल हुए.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग स्थित परिसर में भी छठ मनाया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री की भाभी इस बार छठ कर रही हैं. उन्होंने बुधवार की शाम अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया. मुख्‍यमंत्री आवास में काफी चहल-पहल रही. आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. आज डूबते हुए भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया गया. मंगलवार की रात खरना का प्रसाद खाने के बाद से व्रती निर्जला उपवास कर रहे हैं.

अर्घ्य के वक्त घाट पर राजधानी पटना के छठ घाटों पर हजारों की भीड़ जुटी. इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. राजधानी के गंगा घाटों खासकर कलेक्ट्रेट घाट, दरभंगा हाउस काली घाट, रानी घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, गाय घाट, पटना कॉलेज घाट, दीघा घाट, पाटी पुल घाट, दीघा ब्रिज के पास के घाट समेत कई गंगा घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्था की गई है. सभी घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

वहीं शाम के अर्घ्य के दौरान सीएम नीतीश कुमार दानापुर से स्टीमर के माध्यम से गंगा नदी किनारे घाटों का निरीक्षण किया. सीएम के साथ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य मंत्री व अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. वे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ समेत अन्य व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.