ETV Bharat / city

कार पर लिखा था पुलिस, हो रही थी शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार - ETV Bharat News

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लगातार भारी पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं लेकिन तस्कर नये-नये तरीकों से शराब का कारोबार कर रहे हैं. दानापुर में एक कार से 241 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Liquor Ban In Bihar
Liquor Ban In Bihar
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:32 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Liquor Ban) बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को पूर्ण सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिये हैं. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन बिहार में शराब की तस्करी अभी भी जारी है. शराब तस्कर नये-नये तरीकों से अपने अवैध धंधे को चला रहे हैं. वे कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा तो कभी पुलिस का स्टीकर लगे वाहनों से शराब की तस्करी करते पकड़े जा रहे हैं. दानापुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दानापुर में पुलिस ने शराब लदी एक कार को पकड़ा (Liquor laden car seized in Danapur) है. इस इंडिका कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इस कार पुलिस लिखा था. शराब तस्करी के इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: स्कॉर्पियो पर प्रमुख का नेम प्लेट लगाकर पटना में शराब की तस्करी

पुलिस ने कार से 241 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि इस शराब तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर सगुना मोड़ सर्विस लेन में छापेमारी की गयी. वहां से एक कार को जब्त किया गया. इस कार पुलिस लिखा हुआ था. कार की डिक्की में रखे 241 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम अजीज उर्फ राजा है. वह राजा बाजार समनपुरा थाना शास्त्रीनगर का निवासी है.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लिखे वाहन से अंग्रेजी शराब की खेप लायी जा रही है. इस सूचना के आधार पर सगुना मोड़ पर छापेमारी कर गाड़ी की तलाशी ली गई. कार की डिक्की से 241 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार अजीज उर्फ राजा से पूछताछ की जा रही है. कार को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा में शराब से भरी पिकअप वैन पलटी, लूटने के लिए लोगों में मची होड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Liquor Ban) बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को पूर्ण सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिये हैं. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन बिहार में शराब की तस्करी अभी भी जारी है. शराब तस्कर नये-नये तरीकों से अपने अवैध धंधे को चला रहे हैं. वे कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा तो कभी पुलिस का स्टीकर लगे वाहनों से शराब की तस्करी करते पकड़े जा रहे हैं. दानापुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दानापुर में पुलिस ने शराब लदी एक कार को पकड़ा (Liquor laden car seized in Danapur) है. इस इंडिका कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इस कार पुलिस लिखा था. शराब तस्करी के इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: स्कॉर्पियो पर प्रमुख का नेम प्लेट लगाकर पटना में शराब की तस्करी

पुलिस ने कार से 241 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि इस शराब तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर सगुना मोड़ सर्विस लेन में छापेमारी की गयी. वहां से एक कार को जब्त किया गया. इस कार पुलिस लिखा हुआ था. कार की डिक्की में रखे 241 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम अजीज उर्फ राजा है. वह राजा बाजार समनपुरा थाना शास्त्रीनगर का निवासी है.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस लिखे वाहन से अंग्रेजी शराब की खेप लायी जा रही है. इस सूचना के आधार पर सगुना मोड़ पर छापेमारी कर गाड़ी की तलाशी ली गई. कार की डिक्की से 241 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार अजीज उर्फ राजा से पूछताछ की जा रही है. कार को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा में शराब से भरी पिकअप वैन पलटी, लूटने के लिए लोगों में मची होड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.