पटना: चक्रवाती तूफान 'यास' का प्रभाव बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. बांका, कटिहार, बगह, दरभंगा सहित कई जिलों में देखने को मिल रहा है. प्रशासन भी इस तूफान के असर पर पैनी नजर बनाए हुए है. जानमाल की कोई क्षति ना हो इसपर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश
इधर, मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट जारी किया है. पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
-
LIGHTENING WITH THUNDER STORM AND RAIN WARNING OF BIHAR pic.twitter.com/ZBWfXN28Iq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIGHTENING WITH THUNDER STORM AND RAIN WARNING OF BIHAR pic.twitter.com/ZBWfXN28Iq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 25, 2021LIGHTENING WITH THUNDER STORM AND RAIN WARNING OF BIHAR pic.twitter.com/ZBWfXN28Iq
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 25, 2021
चक्रवात यास तेजी से हो गया है विकसित
बता दें कि, बंगाल के पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर संभावित ओमान द्वारा नामित चक्रवात 'यास' तेजी से विकसित हो गया है. चक्रवाती तूफान के 25 मई तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और फिर एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. बढ़ते हुए तीव्रता के साथ उत्तर पश्चिम में बढ़ता रहेगा और 26 मई को इसके उड़ीसा और पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है. इसके बाद झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश करने की संभावना है, राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा.
यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान का असर बिहार के सभी जिलों में होगा. बिहार के करीब 16 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसके चलते बिहार में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जिस कारण तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में 26 मई से 30 मई तक अधिक दिखने की संभावना है. इस दौरान बिहार में आकाशीय बिजली, तेज हवा करीब 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.