पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो की कवायद शुरू हो चुकी है. ड्रोन के माध्यम से विभाग जमीन का सर्वे करने जा रही है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन को आदेश दे दिए गए हैं.
ड्रोन के माध्यम से होगा सर्वे
पटना मेट्रो के लिए ड्रोन के माध्यम से जमीन का सर्वे कराने की तैयारी विभाग ने कर ली है. दोनों कॉरिडोर के एलाइनमेंट का सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा. इसके लिए पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी से परमिशन भी मिल चुका है. इसके बाद मेट्रो के लिए काम करने वाली संस्था डीएमआरसी के सदस्य अब दोनों कॉरीडोर के लिए जमीन के सर्वे का काम करेंगे. इसके बाद भूमि अधिग्रहण होगा.
दो कॉरिडोर का निर्माण
बता दें कि मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर बनाने है. जिसमें पहला ईस्ट-वेस्ट यानी दानापुर से मीठापुर के बीच लगभग 17 किलोमीटर के बीच मेट्रो लाइन बनेगा. जबकि दूसरा नॉर्थ-साउथ यानी पटना जंक्शन से आईएसबीटी तक जाएगी. जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर होगी. इन दोनों कॉरिडोर में 12-12 मेट्रो स्टेशन होंगे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4232995_patnametro.jpg)