पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन आज लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को राजनीति का पाठ पढ़ायेंगे. राजद सुप्रीमो वर्चुअल माध्यम से इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. बता दें कि जुलाई महीने में भी पार्टी की बैठक को लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल तरीके से ही संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें: RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ
बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव इस प्रशिक्षण शिविर में राजद नेताओं और पदाधिकारियों को एक ओर सरकार की खामियों को लोगों तक पहुंचाने तो दूसरी ओर पार्टी के संगठन को मजबूती देने के बारे में बतायेंगे. संगठन में उनकी जिम्मेदारी और पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे.
बता दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इन दिनों अपने पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन और राजनीति के सिद्धांतों के बारे में सिखाने के साथ-साथ चुनावों में जीत का पाठ पढ़ाने में जुटी है. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया था. आज इस प्रशिक्षण शिविर का समापन लालू यादव के वर्चुअल संबोधन के साथ होगा.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन (Chittaranjan Gagan) ने ईटीवी भारत को बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लंबे समय से टल रहा था. पिछले साल मार्च महीने में ही यह प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित होना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस समारोह में भी लालू यादव ने वर्चुअल संबोधन किया था. लालू यादव बीमारी की वजह से फिलहाल दिल्ली में हैं और डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि डॉक्टर जैसे ही लालू यादव को पटना आने की इजाजत देंगे, वे यहां पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी वाली RJD' की नयी रणनीति, पंचायत चुनाव पहली चुनौती
दो दिवसीय इस शिविर का आयोजन पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर किया जा रहा है. आज अंतिम दिन इसे लालू प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. पहले दिन आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राज्यसभा सांसद मनोज झा, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, वृषिण पटेल और भोला यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग मुस्लिम ने सुनाया गीता का श्लोक, तेजस्वी ने Video शेयर कर कहा- भारत महान