पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 74 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर पटना स्थित राजद कार्यालय में उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है. वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर पर के बाहर केक काटकर राजद सुप्रीमों का जन्मदिन मनाया मनाया. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों के बीच किताबें भी बांटी.
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Lalu: सीएम नीतीश ने लालू को किया विश, बोले- हम तो हर दिन बधाई देते हैं
अलग अंदाज में मनाया गया बर्थडे
आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 74 वें जन्मदिवस का उनके समर्थकों ने अलग अंदाज में मनाया. पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों ने लालू की तस्वीर पर तिलक लगाकर पहले उनकी आरती की और फिर केक काटा. वहीं बाहर मौजूद स्लम बस्ती के बच्चों के बीच समर्थकों ने पढ़ने-लिखने वाली सामग्रियों का वितरण किया.
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह में दिखाई दिए. वे लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान लालू समर्थकों ने कहा कि वे अपने नेता का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मना रहे हैं. आज के दिन को वे लोग सामाजिक न्याय के रूप में मना रहे हैं. क्योंकि उनके नेता लालू यादव सामाजिक न्याय के योद्धा हैं.
समर्थकों के संग पहुंचे महुआ विधायक मुकेश रोशन
वहीं जन्मदिन के दिन पार्टी कार्यालय में अपने समर्थकों के संग पहुंचे महुआ विधायक मुकेश रोशन में भी पार्टी कार्यालय पर हो रहे सेलिब्रेशन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव गरीबों के रहनुमा हैं और आज उनका जन्मदिन है.
"हम लोग उनको स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन पूरा बिहार ही नहीं, पूरा देश मना रहा है. वे गरीबों के भगवान हैं. वे जब सत्ता में थे तो उन्होंने गरीबों के लिए चरवाहा विद्यालय बनवाने का काम किया और कई सारे मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलवाए. मुकेश रोशन, विधायक राजद
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Lalu: बेटी मीसा के आवास पर हैं लालू, पारिवारिक उत्सव के तौर पर जन्मदिन मनाने की है तैयारी
ऊपर से नीचे तक हरे रंग में रंगे दिखे समर्थक
जैसा निराला अंदाज लालू यादव का है वैसे ही निराले उनके समर्थक भी हैं. लालू के निराले और अनोखे समर्थकों का नजारा आज पार्टी कार्यालय पर भी देखने को मिला. पार्टी कार्यालय के बाहर हरे रंग से रंगे हुए समर्थक लालू यादव का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे. महुआ से पटना पहुंचे इन लालू समर्थकों का उत्साह देखने लायक था.
महुआ के लालू समर्थकों ने कहा कि वे अपने नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने के लिए पटना आए हैं. हरे रंग में रंगे समर्थकों ने कहा कि जिस रंग से हम लोग रंगे हैं, यह हमारे पार्टी का निशान है और हम लोग अपने नेता के लिए ही रंगे हुए हैं. वहीं एक लालू समर्थक ने कहा कि उसे दिल की बीमारी है. लेकिन आज लालू के जन्मदिन पर असकी सारी बीमारी फुर्र हो गई है.
दिल्ली में लालू ने मनाया जन्मदिन
आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की वजह से लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार के बीच दिल्ली में ही अपना 74वां जन्मदिन मनाया. वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थक बिहार में उनके जन्मदिन को खास बनाने में लगे हैं.