ETV Bharat / city

आखिर लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा, 'नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार'

बिहार में कोरोना महामारी के दौरान ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) लगातार सरकार पर हमलावर हैं. लालू यादव ने फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:41 AM IST

मधुबनीः बिहार में कोरोना महामारी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कोरोना महामारी में खस्ता हो चले स्वास्थ व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. लालू यादव से लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव तक लगातार राज्य और जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

इसी कड़ी में एकबार फिर से राजद सुप्रीमो ने बिहार की खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र बंद कराने के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः मधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण

लालू ने की मांग, नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार
दरअसल, मधुबनी के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव के उपस्वास्थ्य की एक तस्वीर राजद मधुबनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था. जर्जर अवस्था में पड़े इस उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर राजद मधुबनी ने लिखा था- ये हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र है. इसके लिए अगर नीतीश कुमार को जी और मंगल पाण्डेय जी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला तो बड़ा अन्याय होगा. आप क्या बोलते हैं? नीचे लिखें!

राजद मधुबनी के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जोर का तंज कसा है. उन्हें बिहार में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग कर दी है. राजद सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मधुबनी के जनता मालिकों का कहना है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहिए".

  • मधुबनी के जनता मालिकों का कहना है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहिए। https://t.co/w2wSjOJljK

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी: सकरी बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नहीं भूत बंगला है साहब

लालू और तेजस्वी लगातार हैं हमलावर
आपको बताते चलें कि ये पहला मौका नहीं है जब जिले के किसी उपस्वास्थ्य केन्द्र को लेकर लालू यादव ने खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को घेरा हो. इससे पहले लालू और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने जिले के ही दो स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सिकरी और सुक्की गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र थे, के बारे में पोस्ट करके नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को घेरा था.

तब तेजस्वी ने बिहार में बेहाल पड़ें स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार के संगठित भ्रष्टाचार के जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि संगठित भ्रष्टाचार के सौजन्य से ही बिहार में हज़ारों स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है. आपको बताते चलें कि अन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के अस्पतालों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और सरकार पर सियासी हमला बोल रहे हैं.

मधुबनीः बिहार में कोरोना महामारी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कोरोना महामारी में खस्ता हो चले स्वास्थ व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. लालू यादव से लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव तक लगातार राज्य और जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

इसी कड़ी में एकबार फिर से राजद सुप्रीमो ने बिहार की खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र बंद कराने के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः मधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण

लालू ने की मांग, नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार
दरअसल, मधुबनी के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव के उपस्वास्थ्य की एक तस्वीर राजद मधुबनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था. जर्जर अवस्था में पड़े इस उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर राजद मधुबनी ने लिखा था- ये हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र है. इसके लिए अगर नीतीश कुमार को जी और मंगल पाण्डेय जी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला तो बड़ा अन्याय होगा. आप क्या बोलते हैं? नीचे लिखें!

राजद मधुबनी के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जोर का तंज कसा है. उन्हें बिहार में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग कर दी है. राजद सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मधुबनी के जनता मालिकों का कहना है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहिए".

  • मधुबनी के जनता मालिकों का कहना है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहिए। https://t.co/w2wSjOJljK

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी: सकरी बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नहीं भूत बंगला है साहब

लालू और तेजस्वी लगातार हैं हमलावर
आपको बताते चलें कि ये पहला मौका नहीं है जब जिले के किसी उपस्वास्थ्य केन्द्र को लेकर लालू यादव ने खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को घेरा हो. इससे पहले लालू और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने जिले के ही दो स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सिकरी और सुक्की गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र थे, के बारे में पोस्ट करके नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को घेरा था.

तब तेजस्वी ने बिहार में बेहाल पड़ें स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार के संगठित भ्रष्टाचार के जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था कि संगठित भ्रष्टाचार के सौजन्य से ही बिहार में हज़ारों स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है. आपको बताते चलें कि अन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के अस्पतालों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और सरकार पर सियासी हमला बोल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.