पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें किडनी की बीमारी के साथ-साथ अन्य 15 तरह की गंभीर बीमारियां हैं. इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सकता है.
मेडिकल बोर्ड का होगा गठन
जानकारी के अनुसार लालू यादव की सेहत की जांच और उन्हें दिल्ली भेजे जाने के फैसले के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड की टीम लालू की सेहत पर चर्चा करेगी. उसके बाद ही उन्हें दिल्ली भेजे जाने पर फैसला लिया जाएगा.
लालू यादव की सेहत में सुधार नहीं, तीसरे स्टेज पर पहुंचा किडनी फंक्शन
तीसरे स्टेज में काम कर रही है किडनी फंक्शन
गौरतलब है कि, पिछले कई दिनों से लालू यादव की तबियत अधिक खराब है. लालू यादव की किडनी फंक्शन तीसरे स्टेज में चली गई है. उनकी किडनी लगभग 50 प्रतिशत तक ही काम कर रही है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद और डॉक्टर डी के झा समय-समय पर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और क्रिएटिनिन जैसी जांच करते हैं. फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इंसुलिन लेवल बढ़ा हुआ है. उन्हें हर दिन 90 यूनिट इंसुलिन की मात्रा दी जाती है.
मुंबई में बदलवाया था हाथ का वॉल्व
लालू प्रसाद यादव ने पूर्व में अपने हाथ का वॉल्व मुंबई के एशियन अस्पताल में बदलवाया था, जिसका समय-समय पर रिम्स के डॉक्टर जांच करते रहते हैं. लालू का इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है. इसलिए वह अस्पताल में भर्ती हैं. वह शौक से अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनका तीसरे स्टेज में किडनी होने के कारण यूरिया लेवल बढ़ा हुआ है.