पटना: दाएं हाथ में चक्र... बाएं हाथ में बांसुरी... कुर्ता पायजामा में लालू यादव ( Lalu Yadav ). बालों का स्टाइल भी वही, जिसे लोग लालू-कट कहते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया ( Social Media ) में वायरल हो रही है.
दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने एक तस्वीर फेसबुक पेज 'सेकेंड लालू तेजप्रताप' पर पोस्ट की है. इसमें लालू यादव हाथ में चक्र लिए हुए हैं और दूसरे हाथ में बांसुरी है. लालू के गले में तीन माला हैं और वे अपने अंदाज में पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी
दिलचस्प बात यह है कि लालू यादव अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. तस्वीर देखने से तो यही लगता है कि यह मूर्ति कहीं लगी हुई है, हालांकि, यह मूर्ति कहां लगी है, लगी है या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन एक बात को साफ है कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर फेसबुक पर सबसे पहले राघोपुर के रहने वाले सुनील यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला था. इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई.
ये भी पढ़ें- कृष्ण की आराधना में जुटे लालू, बाबा भोलेनाथ के दर पर पहुंचे नीतीश
बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लालू यादव आराधना करते हुए दिखे थे. यही नहीं, तेज प्रताप यादव पटना स्थित सरकारी आवास पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर रहे थे, उस वक्त भी लालू यादव वीडियो कॉल से जुड़े थे.