पटना: बिहार में चुनाव हो और लालू यादव की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. भले ही लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है. पर सच्चाई तो यही है कि वह अपने अंदाज में सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर वार करने से नहीं चूकते हैं.
एक बार फिर से लालू यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार किया है. लालू यादव ने लिखा, 'कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा. नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं. अब तो ये नेता भी नहीं रहा.'
-
कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा। pic.twitter.com/18NBtSxJo3
">कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 16, 2020
नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा। pic.twitter.com/18NBtSxJo3कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 16, 2020
नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा। pic.twitter.com/18NBtSxJo3
इस ट्वीट में एक वीडियो भी है. इसके बाद लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी ट्विटर के मैदान पर उतर आयीं. उन्होंने भी लगे हाथ नीतीश कुमार पर वार किया. उन्होंने लालू यादव की ट्वीट के बाद लिखा, 'नाम मत लो उनका, नीतीश-बीजेपी ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाजा है. इनके राक्षस राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है. बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है. NCRB के आंकड़े इसके गवाह हैं.'
कुल मिलाकर एक साथ लालू राबड़ी ने ट्वीट कर यह बता दिया है कि चुनावी जंग आसान नहीं है. लालू यादव जेल में हैं तो क्या हुआ. उनका काम सोशल मीडिया के माध्यम से होता रहेगा.