पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है. साथ में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Birthday) साथ हैं. वे एक पौधा तोहफे में दे रहे हैं. जानकारी दें कि तेजस्वी यादव 32 साल के हो गए हैं. वे अभी अपने पिता के इलाज के कारण दिल्ली में ही हैं.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के 32 साल के होने पर बधाइयों का तांता, RJD ऑफिस में केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय तरुण, आप बिहार के जन-जन की खूब सेवा करें. एक नए विज़न और जनोपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएँ, जन्मदिन पर यही आशीष देते हैं. संघर्ष, ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क, संवेदनशील हृदय व मृदुल वाणी बनाए रखें एवं बिहार को वांछित नेतृत्व प्रदान करें.'
-
प्रिय तरुण (@yadavtejashwi)
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप बिहार के जन-जन की खूब सेवा करें।एक नए विज़न और जनोपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएँ,जन्मदिन पर यही आशीष देते है।
संघर्ष,ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क,संवेदनशील हृदय व मृदुल वाणी बनाए रखें एवं बिहार को वांछित नेतृत्व प्रदान करें! pic.twitter.com/SrfawYim1z
">प्रिय तरुण (@yadavtejashwi)
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 9, 2021
आप बिहार के जन-जन की खूब सेवा करें।एक नए विज़न और जनोपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएँ,जन्मदिन पर यही आशीष देते है।
संघर्ष,ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क,संवेदनशील हृदय व मृदुल वाणी बनाए रखें एवं बिहार को वांछित नेतृत्व प्रदान करें! pic.twitter.com/SrfawYim1zप्रिय तरुण (@yadavtejashwi)
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 9, 2021
आप बिहार के जन-जन की खूब सेवा करें।एक नए विज़न और जनोपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएँ,जन्मदिन पर यही आशीष देते है।
संघर्ष,ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क,संवेदनशील हृदय व मृदुल वाणी बनाए रखें एवं बिहार को वांछित नेतृत्व प्रदान करें! pic.twitter.com/SrfawYim1z
तेजस्वी यादव को जन्मदिन केमौके पर पार्टी के कार्यकर्ता लगातार बधाई दे रहे हैं. उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी उन्हें सुबह में अपने ही स्टाइल में बधाई दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुआ था. कुशेश्वर स्थान और तारापुर में चुनाव प्रचार करने के लिए लालू यादव दिल्ली से पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी आईं. उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली से आईं थीं. पटना में पहले से ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मौजूद थे. इस उपचुनाव की वजह से ही कई महीनों के बाद लालू यादव का परिवार पटना में एक जुट हुआ था.
तेजस्वी यादव अपना 32वां जन्मदिन अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में मना रहे हैं. पिछले दिनों उपचुनाव में मिली हार के बाद लालू प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद वो उनका इलाज कराने दिल्ली गए हुए हैं. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आज ही के दिन आया था. तब माना जा रहा था बिहार की जनता उन्हें जन्मदिन पर बिहार की सत्ता का तोहफा दे रही है. लेकिन तेजस्वी का ये सपना पूरा नहीं हो पाया. तेजस्वी यादव की पार्टी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी तो बनकर तो उभरी लेकिन सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़े नहीं छू पाई. जिसके बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज, RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय