ETV Bharat / city

लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया' - बेरोजगारी पर तेजस्वी यादव ने कहा

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर तेजस्वी यादव (Lalu Prasad Yadav praised Tejashwi Yadav) के तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. जिसके बाद तेजस्वी को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है.

Lalu Prasad Yadav praised Tejashwi Yadav
Lalu Prasad Yadav praised Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. लालू की यह बातें एक बार फिर यह संकेत दे रही हैं कि तेजस्वी ही आगे पार्टी का नेतृत्व करेंगे. वहीं, तेजस्वी के संबोधन के बीच अचानक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उठकर बाहर चले गए इस बात की भी चर्चा होती रही. हालांकि, महत्वपूर्ण बैठक में लालू यादव के दोनों बेटे और बड़ी बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल

कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav)ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Lalu Yadav targets BJP and Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेज ही नए रूप में पैदा होकर आज देश पर राज कर रहे हैं. लालू ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री हम लोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं. उन्होंने कहा कि हमने कभी समझौता नहीं किया. देश की किसी भी पार्टी से आरजेडी की औकात बहुत बड़ी है. हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

''सभी चाहते हैं कि हमारी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े, लेकिन अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं. अलग-अलग राज्यों में सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. आज भी सरकार को किसानों पर संदेह है, यह बहुत अफसोस की बात है. हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं. हमारे लिए विधान परिषद के स्थानीय निकाय के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. स्थानीय निकाय में 80 फीसदी लोग हमारे चुने गए हैं. हम सभी 24 सीटों पर जीत कर आएंगे.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

जातीय जनगणना पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा: बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि समाजवादी चोला पहनने से कोई समाजवादी नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलोग तो कह चुके है कि बिहार सरकार को अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करानी चाहिए.

बेरोजगारी पर तेजस्वी यादव ने कहा : सबसे बड़ा मुद्दा तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में जब दो बार प्रस्ताव पारित हो गया, तो अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि राजद आज हर मुद्दे पर सड़क पर लड़ाई लड़ रही है. राजद नेता ने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, ऐसे में नीतीश कुमार ये बतायें कि वो बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं.

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजधानी पटना के होटल मौर्या में लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिस्सा लेने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में राज्यों से आये पार्टी प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. राजद के पूर्व विधायक और पार्टी प्रवक्ता एज्या यादव ने अगले सत्र (2022-2025) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. साथ ही इसमें फैसला लिया गया कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होगा.

ये भी पढ़ें- 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. लालू की यह बातें एक बार फिर यह संकेत दे रही हैं कि तेजस्वी ही आगे पार्टी का नेतृत्व करेंगे. वहीं, तेजस्वी के संबोधन के बीच अचानक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उठकर बाहर चले गए इस बात की भी चर्चा होती रही. हालांकि, महत्वपूर्ण बैठक में लालू यादव के दोनों बेटे और बड़ी बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल

कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav)ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Lalu Yadav targets BJP and Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेज ही नए रूप में पैदा होकर आज देश पर राज कर रहे हैं. लालू ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री हम लोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं. उन्होंने कहा कि हमने कभी समझौता नहीं किया. देश की किसी भी पार्टी से आरजेडी की औकात बहुत बड़ी है. हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

''सभी चाहते हैं कि हमारी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े, लेकिन अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं. अलग-अलग राज्यों में सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. आज भी सरकार को किसानों पर संदेह है, यह बहुत अफसोस की बात है. हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं. हमारे लिए विधान परिषद के स्थानीय निकाय के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. स्थानीय निकाय में 80 फीसदी लोग हमारे चुने गए हैं. हम सभी 24 सीटों पर जीत कर आएंगे.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

जातीय जनगणना पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा: बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि समाजवादी चोला पहनने से कोई समाजवादी नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलोग तो कह चुके है कि बिहार सरकार को अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करानी चाहिए.

बेरोजगारी पर तेजस्वी यादव ने कहा : सबसे बड़ा मुद्दा तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में जब दो बार प्रस्ताव पारित हो गया, तो अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि राजद आज हर मुद्दे पर सड़क पर लड़ाई लड़ रही है. राजद नेता ने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, ऐसे में नीतीश कुमार ये बतायें कि वो बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं.

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजधानी पटना के होटल मौर्या में लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिस्सा लेने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में राज्यों से आये पार्टी प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. राजद के पूर्व विधायक और पार्टी प्रवक्ता एज्या यादव ने अगले सत्र (2022-2025) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. साथ ही इसमें फैसला लिया गया कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होगा.

ये भी पढ़ें- 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 10, 2022, 7:15 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.