ETV Bharat / city

दिल्ली में लालू-जगदानंद की मुलाकात, क्या RJD में कुछ बड़ा होने वाला है? - Bihar latest news

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद बिहार में सियासत ( Bihar Politics ) तेज है. कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में आरजेडी ( RJD ) में बड़े बदलाव होंगे, जिसकी तैयारी अभी से ही की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

jagdanand
jagdanand
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 4:29 PM IST

पटना: हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) ने पिछले 2 दिनों में 2 बार लालू यादव से मुलाकात की है. खुद जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) का स्वास्थ्य अब ठीक है. पार्टी के भविष्य की रणनीति पर दोनों वरिष्ठ नेताओं की चर्चा हुई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें इन दोनों नेताओं की प्रमुख भूमिका होगी.

पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अगले साल प्रस्तावित है. दोनों का चुनाव भी अगले साल नवंबर में प्रस्तावित है, लेकिन इसके पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह किसी युवा नेता के हाथ बागडोर सौंपना चाहते हैं. इसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर दिल्ली में जगदानंद सिंह और लालू यादव के बीच चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें- जुलाई की आखिरी तारीख तक पटना आ सकते हैं लालू यादव, राबड़ी आवास पर तैयारी तेज

राष्ट्रीय स्तर पर तेजस्वी यादव का नाम तय है. उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर किसी भी समय कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका सौंपी जा सकती है. वहीं राज्य में प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे जगदानंद सिंह की जगह युवा नेताओं में आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम और रणविजय साहू समेत कुछ और युवा चेहरे चर्चा में हैं.

हालांकि इस बारे में पार्टी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन यह तय है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय जनता दल में ना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि प्रदेश अध्यक्ष अवसर पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी, पार्टी संभालने में कितना हो पाएंगे सफल?

इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लालू यादव के पटना लौटने के बाद ना सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नए नेताओं को कमान सौंपी जाएगी. लेकिन वह अगले 1 साल तक वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्यकारी की भूमिका निभाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि स्वास्थ्य कारणों से वे बहुत ज्यादा दिनों तक प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. वहीं लालू यादव तो बस मौके के इंतजार में हैं.

पटना: हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) ने पिछले 2 दिनों में 2 बार लालू यादव से मुलाकात की है. खुद जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) का स्वास्थ्य अब ठीक है. पार्टी के भविष्य की रणनीति पर दोनों वरिष्ठ नेताओं की चर्चा हुई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें इन दोनों नेताओं की प्रमुख भूमिका होगी.

पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अगले साल प्रस्तावित है. दोनों का चुनाव भी अगले साल नवंबर में प्रस्तावित है, लेकिन इसके पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह किसी युवा नेता के हाथ बागडोर सौंपना चाहते हैं. इसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर दिल्ली में जगदानंद सिंह और लालू यादव के बीच चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें- जुलाई की आखिरी तारीख तक पटना आ सकते हैं लालू यादव, राबड़ी आवास पर तैयारी तेज

राष्ट्रीय स्तर पर तेजस्वी यादव का नाम तय है. उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर किसी भी समय कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका सौंपी जा सकती है. वहीं राज्य में प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे जगदानंद सिंह की जगह युवा नेताओं में आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम और रणविजय साहू समेत कुछ और युवा चेहरे चर्चा में हैं.

हालांकि इस बारे में पार्टी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन यह तय है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय जनता दल में ना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि प्रदेश अध्यक्ष अवसर पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी, पार्टी संभालने में कितना हो पाएंगे सफल?

इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लालू यादव के पटना लौटने के बाद ना सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नए नेताओं को कमान सौंपी जाएगी. लेकिन वह अगले 1 साल तक वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्यकारी की भूमिका निभाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि स्वास्थ्य कारणों से वे बहुत ज्यादा दिनों तक प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. वहीं लालू यादव तो बस मौके के इंतजार में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.