नई दिल्ली/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत अभी भी हो रही है. आए दिन शराब बरामद होती रहती है. शराब पी के लोग सड़क पर गिरे रहते हैं
उन्होंने कहा कि बिहार के एक तरफ झारखंड, बंगाल, एक तरफ उत्तर प्रदेश, एक तरफ नेपाल है. हर तरफ से बिहार में शराब आती है. शराब की तस्करी हो रही है. शराब की होम डिलिवरी बिहार में हो रही है. बिहार में नाम की शराबबंदी है. जमीन पर यह नीति कामयाब नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का निर्णय पांच साल पहले लिया गया था तो महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश ने शराबबंदी लागू कर दिया लेकिन उस समय मैंने पूछा था कि जमीन पर योजना कैसे सफल होगी? क्या प्लानिंग है? तो नीतीश कुछ बता नहीं पाये थे. नीतीश शराबबंदी को हटाएं या सोच विचार के साथ प्लानिंग के साथ लागू करें कि कैसे सफल होगी.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक
वहीं बिहार में शादी विवाह का माहौल हर तरफ हैं. दूसरे राज्यों से लोग बिहार में शादियों में शरीक होने आ रहे हैं. होटल के कमरों वह लोग शराब के साथ पकड़े जा रहे. खबर यहां तक आ रही है कि पुरुष पुलिस होटलों में महिलाओं के कमरे में घुसकर शराब की चेकिंग कर रहे हैं. वहीं लालू यादव आज दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मंगलवार को वह चारा घोटाला मामले में CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP