ETV Bharat / city

पटना: आधुनिक संसाधनों से लैस कृषि भवन तैयार, CM नीतीश करेंगे शुक्रवार को उद्घाटन

कृषि भवन में वर्षा जल संचयन और जल जीवन हरियाली परियोजना के तहत तमाम उपाय किए गए हैं. भवन भूकंप रोधी भी है और शून्य जल निर्वहन वाला भी, यानी यहां से जो भी पानी निकलेगा उसका उपयोग इसी परिसर में हो जाएगा.

Krishi Bhavan
Krishi Bhavan
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:38 PM IST

पटना: राजधानी में कृषि विभाग का नया दफ्तर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 सितंबर को इस भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन के बनने से ना सिर्फ किसान बल्कि कृषि विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारियों का काम भी आसान हो जाएगा.कृषि से जुड़े तमाम विभागों के दफ्तर इसी एक बिल्डिंग में ही होंगे.

Krishi Bhavan
कृषि भवन

इस भवन की विशेषताएं

भवन का नाम कृषि भवन
कार्य शुरू हुआ14 फरवरी 2014
पूरे कैंपस का विस्तार 23.8 एकड़
निर्माण पर खर्च125.23 करोड़
भवन की विशेषताभूकंप रोधी
भवन की विशेषतावर्षा जल संचयन की सुविधा
आवासन की सुविधाअधिकारियों और कर्मचारियों के आवासन की सुविधा
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हरित भवन परिकल्पना के अनुरूप बनाया गया भवन
पटना के मीठापुर में बने इस बेहद खास सरकारी भवन को पूरी तरह आधुनिक संसाधन और हरित भवन परिकल्पना के अनुरूप बनाया गया है. इसका निर्माण कार्य 14 फरवरी 2014 को शुरू हुआ था. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इसकी आधारशिला रखी थी. इस भवन पर कुल 125.23 करोड़ रुपए की लागत आई है.

10 एकड़ में मुख्य भवन का निर्माण
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस भवन में वर्षा जल संचयन और जल जीवन हरियाली परियोजना के तहत तमाम उपाय किए गए हैं. भवन भूकंप रोधी भी है और शून्य जल निर्वहन वाला भी, यानी यहां से जो भी पानी निकलेगा उसका उपयोग इसी परिसर में हो जाएगा. कृषि भवन का परिसर करीब 24 एकड़ में फैला है. इसमें से करीब 10 एकड़ में मुख्य भवन का निर्माण किया गया है.

Krishi Bhavan
कृषि भवन परिसर

आसान हो जाएगा काम
इसके साथ ही इस भवन के परिसर में एक पोखर भी बनाया गया है. इसी परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए आवास भी बनाए गए हैं. अब तक पटना के विभिन्न इलाकों में कृषि विभाग के दफ्तर थे. इस कारण ना सिर्फ किसानों को, बल्कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही थी. अब सारे दफ्तर एक ही कैंपस में होंगे जिससे काम आसान हो जाएगा.

पटना: राजधानी में कृषि विभाग का नया दफ्तर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 सितंबर को इस भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन के बनने से ना सिर्फ किसान बल्कि कृषि विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारियों का काम भी आसान हो जाएगा.कृषि से जुड़े तमाम विभागों के दफ्तर इसी एक बिल्डिंग में ही होंगे.

Krishi Bhavan
कृषि भवन

इस भवन की विशेषताएं

भवन का नाम कृषि भवन
कार्य शुरू हुआ14 फरवरी 2014
पूरे कैंपस का विस्तार 23.8 एकड़
निर्माण पर खर्च125.23 करोड़
भवन की विशेषताभूकंप रोधी
भवन की विशेषतावर्षा जल संचयन की सुविधा
आवासन की सुविधाअधिकारियों और कर्मचारियों के आवासन की सुविधा
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हरित भवन परिकल्पना के अनुरूप बनाया गया भवन
पटना के मीठापुर में बने इस बेहद खास सरकारी भवन को पूरी तरह आधुनिक संसाधन और हरित भवन परिकल्पना के अनुरूप बनाया गया है. इसका निर्माण कार्य 14 फरवरी 2014 को शुरू हुआ था. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इसकी आधारशिला रखी थी. इस भवन पर कुल 125.23 करोड़ रुपए की लागत आई है.

10 एकड़ में मुख्य भवन का निर्माण
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस भवन में वर्षा जल संचयन और जल जीवन हरियाली परियोजना के तहत तमाम उपाय किए गए हैं. भवन भूकंप रोधी भी है और शून्य जल निर्वहन वाला भी, यानी यहां से जो भी पानी निकलेगा उसका उपयोग इसी परिसर में हो जाएगा. कृषि भवन का परिसर करीब 24 एकड़ में फैला है. इसमें से करीब 10 एकड़ में मुख्य भवन का निर्माण किया गया है.

Krishi Bhavan
कृषि भवन परिसर

आसान हो जाएगा काम
इसके साथ ही इस भवन के परिसर में एक पोखर भी बनाया गया है. इसी परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए आवास भी बनाए गए हैं. अब तक पटना के विभिन्न इलाकों में कृषि विभाग के दफ्तर थे. इस कारण ना सिर्फ किसानों को, बल्कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही थी. अब सारे दफ्तर एक ही कैंपस में होंगे जिससे काम आसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.