ETV Bharat / city

बक्सर: जिउतिया को लेकर आज दुकानों पर और कल घाटों पर पहुचेंगी हजारों मां

संतान की सलामती और दीर्घायु का व्रत जीवित्पुत्रिका अथवा जिउतिया अष्टमी तिथि को मनाया जा रहा है. इसका शुभ मुहूर्त 21 सितबंर से 22 सितबंर तक है. व्रत दो दिन रखा जा रहा है. चलिए जानते है इसकी पौराणिक कथा और शुभ मुहूर्त...

know-the-story-of-jitiya-or-jivitputrika-vrat-2019
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:54 PM IST

बक्सर: भारत त्योहारों का देश है. यहां जितने रिश्ते हैं, सभी के लिए किसी न किसी रूप पर्व-त्योहार अवश्य ही बनाए गए हैं. यही अपने देश की संस्कृति की विशेषता भी है. इसी क्रम में संतान की सलामती और दीर्घायु का व्रत जीवित्पुत्रिका अथवा जिउतिया मनाया जा रहा है. यह त्योहार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाता है.

आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ यह व्रत पूरी तरह निर्जला के रहा जाता है. सोमवार को ये पारण के साथ संपन्न होगा. यह व्रत माताएं अपने पुत्र और पुत्री की आरोग्य और दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. कहा जाता है कि जिउतिया व्रत की कथा सर्वप्रथम शंकर जी ने माता पार्वती को सुनायी थी. चूंकि बक्सर गंगा के किनारे स्थित एक आध्यात्मिक क्षेत्र है इसलिए यहां स्नान करने वाली माताओं की संख्या भी हजारों की होती है.

खरीददारी करती महिलाएं
खरीदारी करती महिलाएं

जिउतिया व्रत की तिथ‍ि और शुभ मुहूर्त

  • अष्‍टमी तिथि- 21 सितंबर 2019 को रात 08 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा.
  • अष्‍टमी तिथि- 22 सितंबर 2018 को रात 07 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
    नहाय-खाय के लिए पहुंची माताएं
    नहाय-खाय के लिए पहुंची माताएं

प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था...
स्नान को सकुशल सम्पन्न करा लेना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती भरा होता है. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. घाटों पर सीमांकन कर दिया गया है. बक्सर में चार घाटों, रामरेखा घाट, नाथबाबा घाट, गोल घाट और सिद्धनाथ घाट पर ही स्नान करने का निर्देश दिया गया है. अन्य घाटों पर स्नान करना जोखिम भरा हो सकता है.

व्रत के पहले नहाय-खाय करतीं महिलाएं
व्रत के पहले नहाय-खाय करतीं महिलाएं

क्यों पड़ा जीवित्पुत्रिका व्रत...
जिउतिया व्रत के पीछे महाभारत की कहानी है. ऐसा कहा जाता है कि महाभारत युद्ध में अपने पिता की मौत के बाद अश्वत्थामा बहुत क्रोधित हो उठा. उसके हृदय में बदले की भावना भड़क रही थी. इसी के चलते उसने से बदला लेने की ठानी और पांडवों के शिविर में घुस गया. शिविर के अंदर पांच लोग सो रहे थे. अश्वत्थामा ने उन्हें पांडव समझकर मार डाला. वो सभी द्रोपदी की पांच संतानें थीं.

फिर अर्जुन ने उसे बंदी बनाकर उसकी दिव्य मणि छीन ली. अश्वत्थामा ने बदला लेने के लिए अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को गर्भ को नष्ट कर दिया. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सभी पुण्यों का फल उत्तरा की अजन्मी संतान को देकर उसको गर्भ में फिर से जीवित कर दिया. इस तरह गर्भ में मरकर जीवित होने के कारण उस बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा. तब से ही संतान की लंबी उम्र और मंगल के लिए जिउतिया का व्रत किया जाने लगा.

जानकारी देती महिलाएं

क्या है पौराणिक कथा...
इस व्रत के पीछे की पौराणिक कथा इस प्रकार है कि गन्धर्वराज जीमूतवाहन बड़े धर्मात्मा और त्यागी पुरुष थे. युवाकाल में ही राजपाट छोड़कर वन में पिता की सेवा करने चले गए थे. एक दिन भ्रमण करते हुए उन्हें नागमाता मिली, जब जीमूतवाहन ने उनके विलाप करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि नागवंश गरुड़ से काफी परेशान हैं.

वंश की रक्षा करने के लिए वंश ने गरुड़ से समझौता किया है कि वे प्रतिदिन उसे एक नाग खाने के लिए देंगे और इसके बदले वो हमारा सामूहिक शिकार नहीं करेगा. इस प्रक्रिया में आज उसके पुत्र को गरुड़ के सामने जाना है. नागमाता की पूरी बात सुनकर जीमूतवाहन ने उन्हें वचन दिया कि वे उनके पुत्र को कुछ नहीं होने देंगे और उसकी जगह कपड़े में लिपटकर खुद गरुड़ के सामने उस शिला पर लेट जाएंगे, जहां से गरुड़ अपना आहार उठाता है. इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया.

बाजारों में धूम
बाजारों में धूम

गरुड़ जीमूतवाहन को अपने पंजों में दबाकर पहाड़ की तरफ उड़ चला. जब गरुड़ ने देखा कि हमेशा की तरह नाग चिल्लाने और रोने की जगह शांत है, तो उसने कपड़ा हटाकर जीमूतवाहन को पाया. जीमूतवाहन ने सारी कहानी गरुड़ को बता दी, जिसके बाद उसने जीमूतवाहन को छोड़ दिया और नागों को न खाने का भी वचन दिया.

बक्सर: भारत त्योहारों का देश है. यहां जितने रिश्ते हैं, सभी के लिए किसी न किसी रूप पर्व-त्योहार अवश्य ही बनाए गए हैं. यही अपने देश की संस्कृति की विशेषता भी है. इसी क्रम में संतान की सलामती और दीर्घायु का व्रत जीवित्पुत्रिका अथवा जिउतिया मनाया जा रहा है. यह त्योहार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाता है.

आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ यह व्रत पूरी तरह निर्जला के रहा जाता है. सोमवार को ये पारण के साथ संपन्न होगा. यह व्रत माताएं अपने पुत्र और पुत्री की आरोग्य और दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. कहा जाता है कि जिउतिया व्रत की कथा सर्वप्रथम शंकर जी ने माता पार्वती को सुनायी थी. चूंकि बक्सर गंगा के किनारे स्थित एक आध्यात्मिक क्षेत्र है इसलिए यहां स्नान करने वाली माताओं की संख्या भी हजारों की होती है.

खरीददारी करती महिलाएं
खरीदारी करती महिलाएं

जिउतिया व्रत की तिथ‍ि और शुभ मुहूर्त

  • अष्‍टमी तिथि- 21 सितंबर 2019 को रात 08 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा.
  • अष्‍टमी तिथि- 22 सितंबर 2018 को रात 07 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
    नहाय-खाय के लिए पहुंची माताएं
    नहाय-खाय के लिए पहुंची माताएं

प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था...
स्नान को सकुशल सम्पन्न करा लेना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती भरा होता है. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. घाटों पर सीमांकन कर दिया गया है. बक्सर में चार घाटों, रामरेखा घाट, नाथबाबा घाट, गोल घाट और सिद्धनाथ घाट पर ही स्नान करने का निर्देश दिया गया है. अन्य घाटों पर स्नान करना जोखिम भरा हो सकता है.

व्रत के पहले नहाय-खाय करतीं महिलाएं
व्रत के पहले नहाय-खाय करतीं महिलाएं

क्यों पड़ा जीवित्पुत्रिका व्रत...
जिउतिया व्रत के पीछे महाभारत की कहानी है. ऐसा कहा जाता है कि महाभारत युद्ध में अपने पिता की मौत के बाद अश्वत्थामा बहुत क्रोधित हो उठा. उसके हृदय में बदले की भावना भड़क रही थी. इसी के चलते उसने से बदला लेने की ठानी और पांडवों के शिविर में घुस गया. शिविर के अंदर पांच लोग सो रहे थे. अश्वत्थामा ने उन्हें पांडव समझकर मार डाला. वो सभी द्रोपदी की पांच संतानें थीं.

फिर अर्जुन ने उसे बंदी बनाकर उसकी दिव्य मणि छीन ली. अश्वत्थामा ने बदला लेने के लिए अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को गर्भ को नष्ट कर दिया. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सभी पुण्यों का फल उत्तरा की अजन्मी संतान को देकर उसको गर्भ में फिर से जीवित कर दिया. इस तरह गर्भ में मरकर जीवित होने के कारण उस बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा. तब से ही संतान की लंबी उम्र और मंगल के लिए जिउतिया का व्रत किया जाने लगा.

जानकारी देती महिलाएं

क्या है पौराणिक कथा...
इस व्रत के पीछे की पौराणिक कथा इस प्रकार है कि गन्धर्वराज जीमूतवाहन बड़े धर्मात्मा और त्यागी पुरुष थे. युवाकाल में ही राजपाट छोड़कर वन में पिता की सेवा करने चले गए थे. एक दिन भ्रमण करते हुए उन्हें नागमाता मिली, जब जीमूतवाहन ने उनके विलाप करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि नागवंश गरुड़ से काफी परेशान हैं.

वंश की रक्षा करने के लिए वंश ने गरुड़ से समझौता किया है कि वे प्रतिदिन उसे एक नाग खाने के लिए देंगे और इसके बदले वो हमारा सामूहिक शिकार नहीं करेगा. इस प्रक्रिया में आज उसके पुत्र को गरुड़ के सामने जाना है. नागमाता की पूरी बात सुनकर जीमूतवाहन ने उन्हें वचन दिया कि वे उनके पुत्र को कुछ नहीं होने देंगे और उसकी जगह कपड़े में लिपटकर खुद गरुड़ के सामने उस शिला पर लेट जाएंगे, जहां से गरुड़ अपना आहार उठाता है. इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया.

बाजारों में धूम
बाजारों में धूम

गरुड़ जीमूतवाहन को अपने पंजों में दबाकर पहाड़ की तरफ उड़ चला. जब गरुड़ ने देखा कि हमेशा की तरह नाग चिल्लाने और रोने की जगह शांत है, तो उसने कपड़ा हटाकर जीमूतवाहन को पाया. जीमूतवाहन ने सारी कहानी गरुड़ को बता दी, जिसके बाद उसने जीमूतवाहन को छोड़ दिया और नागों को न खाने का भी वचन दिया.

Intro:वैसे तो कहा हीं जाता है कि भारत त्योहारों का देश है ।यहाँ जितने रिश्ते हैं ,सभी के लिए किसी न किसी रूप पर्व त्योहार अवश्य ही बनाया गया है और यही इस देश की संस्कृति की विशेषता भी है ।इसी क्रम में पुत्र की सलामती और दीर्घायु का व्रत जीवित्पुत्रिका अथवा जिउतिया आज से शुरू हो गई है ।यह त्योहार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाता है।


Body:आज नहाय खाय के साथ शुरू हुआ यह व्रत कल पूरी तरह निर्जला के रूप रहते हुए परसों पारण के साथ संपन्न होगा ।यह व्रत माताएं अपने पुत्र आरोग्य और दीर्घायु की कामना के साथ करती हैं। कहा जाता है कि जिउतिया व्रत की कथा सर्वप्रथम शंकर जी ने माता पार्वती को सुनाया था। चूंकि बक्सर गंगा के किनारे स्थित एक आध्यात्मिक क्षेत्र है इसलिए यहाँ स्नान करने वाली माताओं की संख्या भी हजारों की होती है। स्नान को सकुशल सम्पन्न करा लेना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती भरा कार्य होता है ।हालांकि जिलाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।घाटों पर सीमांकन कर दिया गया है ।बक्सर में चार घाटों रामरेखा घाट,नाथबाबा घाट ,गोल घाट और सिद्धनाथ घाट पर ही स्नान करने का निर्देश दिया गया है।अन्य घाटों पर स्नान करना जोखिम भरा हो सकता है।
बाइट राघवेंद्र सिंह। जिलाधिकारी बक्सर ।
बाइट श्रद्धालु व्रती महिला ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.