पटना: राजधानी के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित आदित्य कम्युनिटी सेंटर में किताब लवर्स की ओर से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. पुस्तक मेले में एक लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 18 अगस्त तक चलेगा. वहीं, काफी संख्या में लोग मेले से पुस्तकों की खरीददारी कर रहे हैं.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-book-fair-pkg-7204423_16082019191636_1608f_1565963196_160.jpg)
लोगों ने बताई पसंद
पुस्तक मेला में किताब खरीदने आई मुक्ता सिन्हा ने बताया कि यहां सभी वैरायटी की पुस्तके मौजूद हैं. वह यहां फिक्शन नॉनफिक्शन और इनसाइक्लोपीडिया की किताबे लेने आई हैं. वहीं, अंजय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उन्हें हार्ड बुक पढ़ना बहुत पसंद है और इसलिए मोबाइल के दौर में भी वह पुस्तकें पढ़ना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर में समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. वहीं, किताब ले रही छोटी बच्ची अनाया ने बताया कि उसे डायनासोर की कहानियां बहुत पसंद हैं. इसलिए उसने डायनासोर की कहानियों वाली बुक खरीदी है.
सभी जोनल की पुस्तके मौजूद
मेले के आयोजक राहुल पांडेय ने बताया कि मेले में सभी जोनल की पुस्तके मौजूद हैं. उन्हें अलग-अलग सेगमेंट में सजाया गया है. यहां मिक्स, रोमांस, क्राइम, फिक्शन, टीन, यंग एडल्ट, किड्स जैसे अनेक जोनलों की बुकें उपलब्ध हैं. पुस्तके 3 सेगमेंट्स में बेची जा रही है. 3 साइज के कार्टन है 999 रूपये, 1499 रुपए और 2499 रुपए. इन कार्टन में पुस्तके भरकर खरीद सकते हैं. 999 रूपये वाली कार्टन में 10 से 12 पुस्तकें होंगी. वहीं, 1499 रुपए वाले कार्टन में 17 से 20 पुस्तकें होंगी. 2499 रुपए वाले कार्टन में 27 से 30 पुस्तके होंगी.