ETV Bharat / city

पटना: किताब लवर्स ने किया पुस्तक मेले का आयोजन, मनपसंद बुक्स खरीद रहे लोग - आदित्य कम्युनिटी सेंटर में किताब लवर्स की ओर से पुस्तक मेले का आयोजन

किताब ले रही छोटी बच्ची अनाया ने बताया कि उसे डायनासोर की कहानियां बहुत पसंद हैं. इसलिए उसने डायनासोर की कहानियों वाली बुक खरीदी है.

पुस्तक मेला
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:45 AM IST

पटना: राजधानी के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित आदित्य कम्युनिटी सेंटर में किताब लवर्स की ओर से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. पुस्तक मेले में एक लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 18 अगस्त तक चलेगा. वहीं, काफी संख्या में लोग मेले से पुस्तकों की खरीददारी कर रहे हैं.

Patna
किताब लेने आई छोटी बच्ची अनाया

लोगों ने बताई पसंद
पुस्तक मेला में किताब खरीदने आई मुक्ता सिन्हा ने बताया कि यहां सभी वैरायटी की पुस्तके मौजूद हैं. वह यहां फिक्शन नॉनफिक्शन और इनसाइक्लोपीडिया की किताबे लेने आई हैं. वहीं, अंजय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उन्हें हार्ड बुक पढ़ना बहुत पसंद है और इसलिए मोबाइल के दौर में भी वह पुस्तकें पढ़ना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर में समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. वहीं, किताब ले रही छोटी बच्ची अनाया ने बताया कि उसे डायनासोर की कहानियां बहुत पसंद हैं. इसलिए उसने डायनासोर की कहानियों वाली बुक खरीदी है.

पुस्तक मेला

सभी जोनल की पुस्तके मौजूद
मेले के आयोजक राहुल पांडेय ने बताया कि मेले में सभी जोनल की पुस्तके मौजूद हैं. उन्हें अलग-अलग सेगमेंट में सजाया गया है. यहां मिक्स, रोमांस, क्राइम, फिक्शन, टीन, यंग एडल्ट, किड्स जैसे अनेक जोनलों की बुकें उपलब्ध हैं. पुस्तके 3 सेगमेंट्स में बेची जा रही है. 3 साइज के कार्टन है 999 रूपये, 1499 रुपए और 2499 रुपए. इन कार्टन में पुस्तके भरकर खरीद सकते हैं. 999 रूपये वाली कार्टन में 10 से 12 पुस्तकें होंगी. वहीं, 1499 रुपए वाले कार्टन में 17 से 20 पुस्तकें होंगी. 2499 रुपए वाले कार्टन में 27 से 30 पुस्तके होंगी.

पटना: राजधानी के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित आदित्य कम्युनिटी सेंटर में किताब लवर्स की ओर से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. पुस्तक मेले में एक लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 18 अगस्त तक चलेगा. वहीं, काफी संख्या में लोग मेले से पुस्तकों की खरीददारी कर रहे हैं.

Patna
किताब लेने आई छोटी बच्ची अनाया

लोगों ने बताई पसंद
पुस्तक मेला में किताब खरीदने आई मुक्ता सिन्हा ने बताया कि यहां सभी वैरायटी की पुस्तके मौजूद हैं. वह यहां फिक्शन नॉनफिक्शन और इनसाइक्लोपीडिया की किताबे लेने आई हैं. वहीं, अंजय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उन्हें हार्ड बुक पढ़ना बहुत पसंद है और इसलिए मोबाइल के दौर में भी वह पुस्तकें पढ़ना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि शहर में समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. वहीं, किताब ले रही छोटी बच्ची अनाया ने बताया कि उसे डायनासोर की कहानियां बहुत पसंद हैं. इसलिए उसने डायनासोर की कहानियों वाली बुक खरीदी है.

पुस्तक मेला

सभी जोनल की पुस्तके मौजूद
मेले के आयोजक राहुल पांडेय ने बताया कि मेले में सभी जोनल की पुस्तके मौजूद हैं. उन्हें अलग-अलग सेगमेंट में सजाया गया है. यहां मिक्स, रोमांस, क्राइम, फिक्शन, टीन, यंग एडल्ट, किड्स जैसे अनेक जोनलों की बुकें उपलब्ध हैं. पुस्तके 3 सेगमेंट्स में बेची जा रही है. 3 साइज के कार्टन है 999 रूपये, 1499 रुपए और 2499 रुपए. इन कार्टन में पुस्तके भरकर खरीद सकते हैं. 999 रूपये वाली कार्टन में 10 से 12 पुस्तकें होंगी. वहीं, 1499 रुपए वाले कार्टन में 17 से 20 पुस्तकें होंगी. 2499 रुपए वाले कार्टन में 27 से 30 पुस्तके होंगी.

Intro:राजधानी पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित आदित्य कम्युनिटी सेंटर में किताब लवर्स की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. इस पुस्तक मेला में एक लाख से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 18 अगस्त तक चलेगा. पुस्तक मेला के प्रति लोगों की दिलचस्पी खूब देखने को मिल रही है और अपना वासी यहां आकर पुस्तकें देख रहे हैं.


Body:पुस्तक मेला में आई मुक्ता सिन्हा ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार की वैरायटी के पुस्तके मौजूद है और वह फिक्शन नॉनफिक्शन और इनसाइक्लोपीडिया की किताबे ढूंढ रही है जो यहां पर मौजूद हैं.

पुस्तक खरीद रहे अंजय प्रकाश ठाकुर ने बताया क्या उन्हें हार्ड बुक पढ़ना बहुत पसंद है और इसीलिए मोबाइल के दौर में भी वह पुस्तकें करना बहुत पसंद करते हैं. बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि यहां डिफरेंट टाइप्स के बुक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में हमेशा होती रहनी चाहिए. पुस्तकों के माध्यम से इतिहास से लेकर वर्तमान तक बहुत सारी बातों के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है.
पुस्तक मेला में पहुंची छोटी बच्ची अनाया ने बताया कि उसे इस पुस्तक मेला में आ कर बहुत अच्छा लगा और उसने अपनी मनपसंद टॉपिक डायनासोर की पुस्तक है उसे मिली. उसने बताया कि उसे डायनासोर की कहानियां बहुत पसंद है और उसने यहां से डायनासोर की कहानियों का बुक खरीदा.


Conclusion:इस पुस्तक मेला के आयोजक किताब लवर्स के राहुल पांडे ने बताया कि यहां सभी जोनल की पुस्तके मौजूद हैं और उन्हें अलग-अलग सेगमेंट में सजाया गया है. यहां मिक्स, रोमांस, क्राइम, फिक्शन, टीन, यंग एडल्ट, किड्स जैसे अनेक जॉनरों के बुक उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि यहां पुस्तके 3 सेगमेंट्स में बेची जा रही है. 3 साइज के कार्टन है 999, 1499 और 2499 रुपए की. इन कार्टन में पुस्तक प्रेमी पुस्तके भरकर खरीद सकते हैं. ₹999 वाले कार्टून में 10 से 12 पुस्तकें होंगी तो वही 1499 वाले कार्टन में 17 से 20 पुस्तकें होंगी और 2499 वाले कार्टन में 27 से 30 पुस्तके लोगों को उपलब्ध होंगी. इसका मुख्य मकसद पुस्तक प्रेमियों को सस्ते दामों में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.