नयी दिल्ली: जेडीयू (JDU) ने झारखंड में अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाया है. खीरु महतो (Khiru mahto) को झारखंड जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. गुलाब महतो को उपाध्यक्ष तथा प्रवीण कुमार सिंह को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में इसकी घोषणा की. इस दौरान तीनों नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: LJP और JDU में बढ़ी तल्खी, तेज हुआ हमला, लगी आरोपों की झड़ी
खीरु महतो ने कहा कि झारखंड में एक समय में जदयू काफी मजबूत थी. वहां हमारे विधायक रह चुके हैं, सरकार में मंत्री भी थे. झारखंड में जदयू को हम लोग फिर से खड़ा करेंगे. संगठन को मजबूत और धारदार बनाएंगे. जनहित के मुद्दों पर झारखंड सरकार को घेरते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर जिले में जदयू का संगठन तैयार किया जायेगा. विस्थापितों को संगठित करेंगे. आदिवासियों को उनका हक दिलवाएंगे. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. जदयू के जितने भी कार्यकर्ता हैं, सबको साथ लेकर चलूंगा. सब को सम्मान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर नीतीश की दो टूक, नहीं बदला जाएगा नाम
उन्होंने कहा कि झारखंड में अगले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जदयू मजबूती से उतरेगी. अभी हम लोग पार्टी को मजबूत बनाएंगे. उसके बाद निर्णय लेंगे की बीजेपी से गठबंधन रखना है या अकेले झारखंड में चुनाव लड़ना है.
बता दें जब से ललन सिंह (Lalan Sing) को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष को बनाया गया है, तब से वे अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार पर अधिक जोर दे रहे हैं. वे पार्टी के संगठन को फिर से खड़ा करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा प्रभारी की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बिहार के नेता देंगे यूपी में दस्तक, करेंगे चुनावी शंखनाद