ETV Bharat / city

मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, लालू पर बोले- 'नेताओं के अच्छे कामों की होनी चाहिए चर्चा' - etv bihar

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Jayanti) पर उनको श्रद्धांजलि दी. अपने आवास पर उन्होंने 15 फीट की उनकी प्रतिमा लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा को भारत रत्न मिलना चाहिए.

कर्पूरी ठाकुर की जयंती
कर्पूरी ठाकुर की जयंती
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:34 PM IST

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरह से उन्हें याद कर रही हैं. इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने अपने आवास पर 15 फीट ऊंची कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा (15 feet statue of Karpoori Thakur) लगवाई और उस पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से पिछड़ा अति पिछड़ा के कल्याण के लिए कर्पूरी ठाकुर ने काम किया है, वह हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- HAM दफ्तर पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण का जो फार्मूला था. उसे शत-प्रतिशत बिहार में लागू किया जाए. इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री से भी हम मांग करते हैं कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा जो फार्मूला आरक्षण का बनाया गया था, उसे बिहार में लागू किया जाए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की भी मांग की. मुकेश सहनी ने इस दौरान एनडीए गठबंधन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ हैं. हम सरकार से अलग होना नहीं चाहते हैं, क्योंकि जनता ने हमें 2025 तक का बहुमत दिया है. निश्चित तौर पर 2025 तक हम सरकार में बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि 4 सीटों पर बिहार विधान परिषद में चुनाव लड़े और एनडीए के नेताओं के साथ बैठेंगे तो फिर इस मुद्दे पर बात होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने बिहार में अच्छा किया है, उसकी हम चर्चा जरूर करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने बिहार में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज को आगे बढ़ाया था, इसलिए हम उनकी चर्चा करते हैं. कोई कुछ भी कहे, लेकिन जो काम उन्होंने किया है, उसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए. इसमें कहीं से कोई बुराई नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरह से उन्हें याद कर रही हैं. इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने अपने आवास पर 15 फीट ऊंची कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा (15 feet statue of Karpoori Thakur) लगवाई और उस पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से पिछड़ा अति पिछड़ा के कल्याण के लिए कर्पूरी ठाकुर ने काम किया है, वह हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- HAM दफ्तर पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण का जो फार्मूला था. उसे शत-प्रतिशत बिहार में लागू किया जाए. इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री से भी हम मांग करते हैं कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा जो फार्मूला आरक्षण का बनाया गया था, उसे बिहार में लागू किया जाए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की भी मांग की. मुकेश सहनी ने इस दौरान एनडीए गठबंधन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ हैं. हम सरकार से अलग होना नहीं चाहते हैं, क्योंकि जनता ने हमें 2025 तक का बहुमत दिया है. निश्चित तौर पर 2025 तक हम सरकार में बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि 4 सीटों पर बिहार विधान परिषद में चुनाव लड़े और एनडीए के नेताओं के साथ बैठेंगे तो फिर इस मुद्दे पर बात होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने बिहार में अच्छा किया है, उसकी हम चर्चा जरूर करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने बिहार में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज को आगे बढ़ाया था, इसलिए हम उनकी चर्चा करते हैं. कोई कुछ भी कहे, लेकिन जो काम उन्होंने किया है, उसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए. इसमें कहीं से कोई बुराई नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.