पटना: मसौढ़ी में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर मनीचक मंदिर तालाब घाट (Manichak Temple Talab Ghat in Masaurhi) से जल लेने को लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. दरअसल मसौढ़ी के चर्चित रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान राधा कृष्ण, शिव पार्वती, शनि देव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन पूजा पाठ और हवन की शुरुआत की जाएगी. अंतिम दिन भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. 501 महिलाओं का जत्था कलश यात्रा में शामिल किया गया है.
ये भी पढे़ं- नवरात्र के पहले दिन धूमधाम से हुई मां शैलपुत्री की पूजा, निकाली गई शोभा यात्रा
कलश यात्रा निकाली गई : मसौढ़ी में बुधवार को आस्था का मेला देखने को मिला. जहां पर सैकडों की संख्या में कलश यात्रा में महिलाएं शामिल हुईं. मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में जुलूस की शक्ल में कलश यात्रा निकालते हुए, असुर मंदिर तालाब घाट से जलभरी करने का आयोजन किया गया. उसके बाद अखंड यज्ञ का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: मतदाता जागरुकता को लेकर कलश यात्रा का आयोजन, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन
ये भी पढ़ें- पटना के हनुमान जी से मिलने पहुंचे किष्किंधा के बाल हनुमान, देखें VIDEO