ETV Bharat / city

जीतन राम मांझी ने लखीमपुर खीरी का वीडियो ट्वीट कर PM से की जांच कराने की मांग

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने लखीमपुर खीरी की घटना का एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि वीडियो की उच्चस्तरीय जांच करवाएं. जो भी दोषी हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:53 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो में पीछे से आ रही एक गाड़ी पैदल चल रहे किसानों को रौंदते हुए दिख रही है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने उस वीडियो को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से इसकी जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम मांझी को दिया न्योता

उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आग्रह है कि लखीमपुर खीरी के इस वीडियो की उच्चस्तरीय जांच करवाएं और जो भी दोषी हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं, नहीं तो इससे सरकार के प्रति जनता में रोष बढ़ेगा जो कहीं से ठीक नहीं होगा.

  • मा.प्रधानमंत्री .@narendramodi जी आग्रह है कि #लखीमपुर_खीरी के इस विडियो की उच्चस्तरीय जांच करवाएं और जो भी दोषी हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं,नहीं तो इससे सरकार के प्रति जनता में रोष बढेगा जो कहीं से ठीक नहीं होगा।@myogiadityanath @AmitShah pic.twitter.com/3iQUBXq3if

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और मिर्जापुर से पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको लखीमपुर किसान नरसंहार का सुबूत चाहिए, सुबूत ले लें. बस इन खूनी दरिंदों पर कठोरतम कार्रवाई करें.

बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं. ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं. रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे झड़प हो गई.

बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई. हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: भगवान राम को लेकर मांझी के बयान पर एक फेसबुक यूजर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

पटना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो में पीछे से आ रही एक गाड़ी पैदल चल रहे किसानों को रौंदते हुए दिख रही है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने उस वीडियो को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से इसकी जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम मांझी को दिया न्योता

उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आग्रह है कि लखीमपुर खीरी के इस वीडियो की उच्चस्तरीय जांच करवाएं और जो भी दोषी हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं, नहीं तो इससे सरकार के प्रति जनता में रोष बढ़ेगा जो कहीं से ठीक नहीं होगा.

  • मा.प्रधानमंत्री .@narendramodi जी आग्रह है कि #लखीमपुर_खीरी के इस विडियो की उच्चस्तरीय जांच करवाएं और जो भी दोषी हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं,नहीं तो इससे सरकार के प्रति जनता में रोष बढेगा जो कहीं से ठीक नहीं होगा।@myogiadityanath @AmitShah pic.twitter.com/3iQUBXq3if

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और मिर्जापुर से पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको लखीमपुर किसान नरसंहार का सुबूत चाहिए, सुबूत ले लें. बस इन खूनी दरिंदों पर कठोरतम कार्रवाई करें.

बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं. ये गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई गईं. रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे झड़प हो गई.

बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई. हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: भगवान राम को लेकर मांझी के बयान पर एक फेसबुक यूजर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.