पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण को लेकर राहत की खबर हैं. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 50 दिनों के बाद मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, कोरोना के संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बात के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है.
हम सुप्रीमो मांझी ने ट्वीट कर लिखा- "अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए नीतीश कुमार जी को धन्यवाद. वैसे लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं. सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकट से निपटा जा सके."
-
अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वैसे लॉकडाउन COVID का समाधान नहीं,सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गाँवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके।
">अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 29, 2021
वैसे लॉकडाउन COVID का समाधान नहीं,सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गाँवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके।अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मा.@NitishKumar जी को धन्यवाद।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 29, 2021
वैसे लॉकडाउन COVID का समाधान नहीं,सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गाँवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके।
पांच मई को संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत
बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो राज्य में पांच मई को लॉकडाउन लगाया गया था. इस दिन राज्य में 95,248 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से 14,836 नए मामले सामने आए थे. इस दिन संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
संक्रमण के मामलों में लगातार कमी
इधर, लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को यानी 28 मई को कोरोना संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की वृद्धि हो गई. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.97 फीसदी थी जबकि गुरुवार को यह बढ़कर 2.10 फीसदी हो गई. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.87 फीसदी हो गयी थी. राज्य में कोरोना के संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है.