ETV Bharat / city

UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी मांझी की पार्टी, पहले होगी गठजोड़ की कोशिश - UP Assembly Elections

बिहार में सत्ता पर काबिज एनडीए (NDA) के घटक दल JDU और VIP ने यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा पहले ही कर दी है. अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने वहां चुनाव लड़ने की घोषणा की है. हालांकि पार्टी पहले घटक दलों के साथ गठजोड़ का प्रयास करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 6:58 PM IST

पटना: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. बिहार एनडीए में शामिल दो घटक दल जदयू (JDU) और वीआईपी (VIP) पार्टी में चुनाव लड़ने को लेकर सीटों की घोषणा कर दी है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से राय-मशविरा करने में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: UP चुनाव: क्या BJP के लिए रामविलास पासवान का विकल्प बनेंगे जीतनराम मांझी, योगी को दिलाएंगे दलितों का वोट?

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (Spokesperson Vijay Yadav) ने कहा हमारी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी. लेकिन उससे पहले हम वहां बीजेपी के साथ या फिर जदयू या वीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में हैं. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बहुत जल्द उत्तर प्रदेश जाएंगे. वहां पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और वीआईपी पार्टी ने भले ही अपने सीटों की घोषणा कर दी हो लेकिन एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अभी भी अपना पत्ता खोला नहीं है. पार्टी के प्रधान महासचिव संतोष सुमन (Santosh Suman) यूपी का दौरा कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की.

यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी के नेता लगातार यूपी में अपने पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं. हिंदुस्तानी वाममोर्चा यूपी में चुनाव जरूर लड़ेगी. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बहुत जल्द यूपी जाने वाले हैं. वहां पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव लड़ने से पहले संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है. यदि भाजपा के साथ गठबंधन बना तो ठीक नहीं तो जदयू और वीआईपी पार्टी के साथ भी गठबंधन को लेकर बाचतीच होगी. अगर किसी के साथ गठबंधन नहीं हो पाता है तो हमारी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव भी लड़ सकती है.

देखें वीडियो

संतोष सुमन की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात को लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अपनी जाति के लोगों को के लिए यूपी सरकार से विशेष सुविधा दिलाने को लेकर यह भेंट हुई थी.

बताते चलें कि यूपी चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने वहां पर पार्टी का कार्यालय भी खोल दिया गया है. वहीं, जदयू भी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देती है या फिर अकेले अकेले मैदान में उतरती है.

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियां जेडीयू (JDU), वीआईपी (VIP) और हम (HAM) भी वहां चुनाव लड़ना चाहतीं हैं. इसी कोशिश में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: मंत्री संतोष मांझी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

माना जा रहा है कि वे पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी का 'संदेश' लेकर योगी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने यूपी में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार के तौर पर ऐतिहासिक कुंभ आयोजन की पुस्तक भी भेंट की थी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संतोष सुमन ने कहा था कि हमारी पार्टी चाहती है कि वह यूपी में भी अपना विस्तार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. वे इसी मकसद से यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.


संतोष मांझी ने कहा था कि आने वाले वक्त में यह पता लगेगा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए कितनी सीटों पर जीत की संभावना है, ताकि वह विधानसभा चुनाव यूपी में लड़ सके. उन्होंने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता यूपी में चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. अगर कोई सक्षम कैंडिडेट होगा तो वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में अकेले भाग लेंगे.

पटना: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. बिहार एनडीए में शामिल दो घटक दल जदयू (JDU) और वीआईपी (VIP) पार्टी में चुनाव लड़ने को लेकर सीटों की घोषणा कर दी है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से राय-मशविरा करने में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: UP चुनाव: क्या BJP के लिए रामविलास पासवान का विकल्प बनेंगे जीतनराम मांझी, योगी को दिलाएंगे दलितों का वोट?

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (Spokesperson Vijay Yadav) ने कहा हमारी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी. लेकिन उससे पहले हम वहां बीजेपी के साथ या फिर जदयू या वीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में हैं. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बहुत जल्द उत्तर प्रदेश जाएंगे. वहां पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और वीआईपी पार्टी ने भले ही अपने सीटों की घोषणा कर दी हो लेकिन एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अभी भी अपना पत्ता खोला नहीं है. पार्टी के प्रधान महासचिव संतोष सुमन (Santosh Suman) यूपी का दौरा कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की.

यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी के नेता लगातार यूपी में अपने पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं. हिंदुस्तानी वाममोर्चा यूपी में चुनाव जरूर लड़ेगी. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बहुत जल्द यूपी जाने वाले हैं. वहां पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव लड़ने से पहले संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है. यदि भाजपा के साथ गठबंधन बना तो ठीक नहीं तो जदयू और वीआईपी पार्टी के साथ भी गठबंधन को लेकर बाचतीच होगी. अगर किसी के साथ गठबंधन नहीं हो पाता है तो हमारी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव भी लड़ सकती है.

देखें वीडियो

संतोष सुमन की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात को लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अपनी जाति के लोगों को के लिए यूपी सरकार से विशेष सुविधा दिलाने को लेकर यह भेंट हुई थी.

बताते चलें कि यूपी चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने वहां पर पार्टी का कार्यालय भी खोल दिया गया है. वहीं, जदयू भी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब देखने वाली बात होगी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देती है या फिर अकेले अकेले मैदान में उतरती है.

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियां जेडीयू (JDU), वीआईपी (VIP) और हम (HAM) भी वहां चुनाव लड़ना चाहतीं हैं. इसी कोशिश में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: मंत्री संतोष मांझी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

माना जा रहा है कि वे पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी का 'संदेश' लेकर योगी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने यूपी में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार के तौर पर ऐतिहासिक कुंभ आयोजन की पुस्तक भी भेंट की थी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संतोष सुमन ने कहा था कि हमारी पार्टी चाहती है कि वह यूपी में भी अपना विस्तार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. वे इसी मकसद से यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.


संतोष मांझी ने कहा था कि आने वाले वक्त में यह पता लगेगा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए कितनी सीटों पर जीत की संभावना है, ताकि वह विधानसभा चुनाव यूपी में लड़ सके. उन्होंने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता यूपी में चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. अगर कोई सक्षम कैंडिडेट होगा तो वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में अकेले भाग लेंगे.

Last Updated : Aug 9, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.