पटना: बिहार के पटना (Patna) जिला अंतर्गत बिहटा में सोना साफ करने के नाम पर एक महिला से 8 लाख रुपए के कीमती गहने लेकर फरार (Absconding With Jewelry) होने का मामला सामने आया है. हालांकि ठगी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) में हुई कैद हो गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Patna News: मकान मालिक ने की JDU नेता की पिटाई, पिस्टल सटाकर दी जान से मारने की धमकी
दरअसल, रविवार को बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में गहनों की सफाई के नाम पर आठ लाख रुपये के जेवर ठगकर दो बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि दो युवक बाइक से महिला के घर के पास आए और गहने साफ करने के बारे में लोगों से बातचीत करने लगे. दोनों बदमाश हाव-भाव से सभ्य दिख रहे थे. राधा रमण सिन्हा की पत्नी ने उन्हें घर पर बुलाया गहने साफ करने को लेकर बातचीत की.
पीड़िता के पति राधा रमण सिन्हा ने बताया कि सुबह तकरीबन 11 बजे पर 2 लोग बाइक से आए. किसी रॉयल कंपनी का नाम बता कर गहने और पीतल के सामान साफ करने को कहने लगे. उनकी बातों में मेरी पत्नी फंस गई. उसके बाद जालसाजों ने सोने की चेन, अंगूठी और अन्य कीमती सामान साफ करने के लिए युवकों को दिया गया.
युवकों ने पहले तो पीतल का लोटा साफ किया. उसके बाद उसने गर्म पानी मांगा जिसके बाद मैं पानी लाने घर के अंदर चला गया. इसी बीच दोनों ने कीमती सामानों को अपने बैग में लिया और वहां से निकल गये. जब तक हम कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक बाइक पर बैठकर पटना की ओर निकल गए.
इस संबंध में बिहटा (Bihta Police Station) थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक राधा रमण सिन्हा की ओर से लिखित आवेदन मिला है. कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.