पटना: बिहार में गठबंधन दलों के बीच बड़े भाई की भूमिका को लेकर सियासत होता रहा है. जब जदयू, एनडीए में शामिल था उस समय भी बीजेपी और जदयू के बीच बड़े भाई की भूमिका को लेकर अपने अपने तरीके से दावेदारी होती थी. अब जदयू महागठबंधन में है और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का दावा है उनकी पार्टी पहले भी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी थी और आज भी सबसे बड़ी पार्टी है (JDU is big party of Bihar).
इसे भी पढ़ेंः 21 से 77 का सफर: 42 साल में BJP बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन CM पद से दूर
आरजेडी बड़ी पार्टी है इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा (Statement of JDU State President) विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर पार्टी का आंकलन नहीं करें. हमारे नेता की लोकप्रियता को देखकर पार्टी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. पूरे देश की नजर आज हमारे नेता पर है. बिहार में महिलाओं से लेकर हर वर्ग के लोगों में हमारी पार्टी के प्रति उत्साह है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार की तीसरे नंबर की पार्टी JDU, धन संग्रह के मामले में सबसे धनी
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि जदयू में सदस्यता अभियान चल रहा है और इसका भी इस बार रिकॉर्ड टूटेगा. बीजेपी की ओर से जदयू को तीन नंबर की पार्टी बताए जाने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता से बाहर हो गए हैं, इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं. लेकिन हमारी पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है (Which is biggest party in Bihar).