पटना: केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) का पटना साहिब में जोरदार स्वागत किया गया. जेडीयू (JDU) के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. वहीं अपने भव्य स्वागत से आरसीपी सिंह भी काफी गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि मुझे भी यहां आकर काफी खुशी हो रही है.
ये भी पढ़ें: कहीं कोई नाराज ना हो जाए! पटना पहुंचे RCP सिंह ने तोल-मोलकर रखी बात
केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद सोमवार को पटना लौटने के बाद आरसीपी सिंह आज पटना सिटी के पटना साहिब पहुंचे. जहां जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ढोल-बाजे के साथ स्वागत कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी इस दौरान वहां नजर आईं.
वहीं, उत्साहित कार्यकर्ताओं को देखकर आरसीपी सिंह भी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि वैसे तो पहले भी कई बार वे यहां आ चुके हैं, लेकिन मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा यहां पहुंचे हैं. अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर काफी अच्छा लग रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वास्तव में कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बिना अधूरी है. इसलिए हमारा मकसद है कि जेडीयू के विचारों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती दें.
"मंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं तो हमारे जितने पटना साहिब के साथीगण हैं, सभी लोग उत्साहित हैं. स्वभाविक है मुझे भी अच्छा लग रहा है. हमारी पूंजी तो हमारे कार्यकर्ता ही हैं"- आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
ये भी पढ़ें: RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!
आपको बताएं कि केन्द्र में मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार पूर्व जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पहुंचे थे. उनके आगमन से जेडीयू (JDU) में जश्न का माहौल दिखा. राजधानी की सड़कों को दोनों तरफ से पोस्टरों से पाट दिया गया था. अपार जनसमर्थन से आरसीपी सिंह काफी खुश नजर आए. आरसीपी सिंह के स्वागत को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि खुद आरसीपी ने कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जेडीयू में गुटबाजी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, यह विपक्ष को पता होगा? ललन बाबू 6 तारीख को आये. हमारे सभी साथियों ने उनका स्वागत किया तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज हम आये, हमारे सभी साथियों ने स्वागत किया तो उनके पेट में फिर दर्द होगा.