ETV Bharat / city

BJP ने JDU को दिया झटका तो बोले केसी त्यागी- UP में अकेले लड़ेंगे चुनाव

बिहार की एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी भाजपा और जदयू उत्तर प्रदेश चुनाव मिलकर लड़ने वाले थे. इसके लिए बातचीत भी चल रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली. अब जदयू ने यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है. 18 जनवरी को लखनऊ में जदयू की बैठक होने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

KC Tyagi
KC Tyagi
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 1:20 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं यूपी प्रभारी केसी त्यागी (JDU National principal General Secretary KC Tyagi) ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) को लेकर बीजेपी और जदयू का गठबंधन नहीं हो पाया. बीजेपी ने जदयू से सीटों की सूची मांगी थी. जदयू की तरफ से सूची दी भी गयी लेकिन बात नहीं बन पाई. यूपी में जदयू अब अकेले चुनाव (JDU will fight alone in UP) लड़ेगी. 18 जनवरी को लखनऊ में जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा

इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों की सूची भी जारी होगी. बता दें बैठक में केसी त्यागी भी मौजूद रहेंगे. केसी त्यागी ने ईटीवी भारत से बातचीत में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी से गठबंधन कर जदयू यूपी में 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी और ऐसी परिस्थिति के लिये 51 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी जदयू ने तैयार कर रखी है. माना जा रहा है कि करीब 51 सीटों पर जदयू यूपी में चुनाव लड़ेगी.

बिहार से सटे यूपी के जो जिलें हैं, जदयू वहां ज्यादातर उम्मीदवार उतार सकती है. नीतीश मॉडल के सहारे यूपी में जदयू चुनाव लड़ेगी. बिहार में नीतीश कुमार द्वारा किए गए कामकाज को जनता के बीच ले जाएगी. 18 जनवरी को जदयू की बैठक के बाद यूपी चुनाव को लेकर जदयू की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

दरअसल, जदयू के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. केसी त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया था कि आरसीपी सिंह की राजनाथ सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है. लेकिन गौर करने वाली बात है कि कोई रास्ता नहीं निकल पाया. अब जदयू अकेले चुनाव में उतरने को तैयार है. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होंगे. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नयी दिल्ली/पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं यूपी प्रभारी केसी त्यागी (JDU National principal General Secretary KC Tyagi) ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) को लेकर बीजेपी और जदयू का गठबंधन नहीं हो पाया. बीजेपी ने जदयू से सीटों की सूची मांगी थी. जदयू की तरफ से सूची दी भी गयी लेकिन बात नहीं बन पाई. यूपी में जदयू अब अकेले चुनाव (JDU will fight alone in UP) लड़ेगी. 18 जनवरी को लखनऊ में जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा

इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों की सूची भी जारी होगी. बता दें बैठक में केसी त्यागी भी मौजूद रहेंगे. केसी त्यागी ने ईटीवी भारत से बातचीत में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी से गठबंधन कर जदयू यूपी में 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी और ऐसी परिस्थिति के लिये 51 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी जदयू ने तैयार कर रखी है. माना जा रहा है कि करीब 51 सीटों पर जदयू यूपी में चुनाव लड़ेगी.

बिहार से सटे यूपी के जो जिलें हैं, जदयू वहां ज्यादातर उम्मीदवार उतार सकती है. नीतीश मॉडल के सहारे यूपी में जदयू चुनाव लड़ेगी. बिहार में नीतीश कुमार द्वारा किए गए कामकाज को जनता के बीच ले जाएगी. 18 जनवरी को जदयू की बैठक के बाद यूपी चुनाव को लेकर जदयू की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

दरअसल, जदयू के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. केसी त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया था कि आरसीपी सिंह की राजनाथ सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है. लेकिन गौर करने वाली बात है कि कोई रास्ता नहीं निकल पाया. अब जदयू अकेले चुनाव में उतरने को तैयार है. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होंगे. 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 16, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.