पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने को लेकर अभी भी अटकलें लगायी जा रही है. जदयू की ओर से सिर्फ एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है. आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. आरसीपी सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा. उम्मीदवार को लेकर पार्टी ने अभी तक फैसला नहीं लिया है. इधर, जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जिस प्रकार से अनिल हेगड़े का नाम पार्टी ने समय पर अनाउंस किया है, उसी तरह से अगला नाम भी घोषित हो जायेगा.
ये भी पढ़ें: पत्रकार पूछते रहे सवाल- RCP सिंह जी आप राज्यसभा फिर से जाएंगे क्या? मिला ये जवाब
'कन्फ्यूजन हम लोग नहीं, आप लोग ही पैदा कर रहे हैं. आरसीपी सिंह को लेकर अभी डिसीजन नहीं हुआ है. जब डिसीजन हो जाएगा तो आप लोग को भी बता दिया जाएगा.'-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
बता दें कि जदयू कोटे से एकमात्र केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. जदयू के अंदर कई तरह की चर्चा चल रही है क्योंकि आरसीपी सिंह का ललन सिंह से 36 का आंकड़ा है. उपेंद्र कुशवाहा के साथ भी उनकी पटरी नहीं बैठती. ऐसे में राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी के अंदर सस्पेंस (RCP Singh Rajya Sabha candidature) बना हुआ है. फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को करना है. राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहना संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस! क्या राज्यसभा नहीं भेजने का नीतीश कुमार ले सकते हैं जोखिम!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP