ETV Bharat / city

बोले JDU के उमेश कुशवाहा- RJD समाप्ति की ओर, नीतीश के सामने कोई चुनौती नहीं

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की बीच जारी गतिरोध के बीच पर जेडीयू नजर गड़ाये हुए है. जेडीयू का दावा है कि राजद अब खात्मे की ओर है. बिहार में नीतीश कुमार को कोई चुनौती नहीं है. देखें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ विशेष बातचीत.

jdu
jdu
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:44 PM IST

पटना: आरजेडी (RJD) परिवार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नजदीकी संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूरे मामले पर जदयू (JDU) की भी नजर है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) का कहना है कि अब राजद समाप्त हो गया है. नीतीश कुमार जैसा जिस पार्टी का नेतृत्व हो, उसके सामने कोई चुनौती नहीं है. अगली बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. उमेश कुशवाहा ने खास बातचीत में कहा इस बार 43 आया है तो अगली बार 243 भी आ सकता है.


ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल

आरजेडी में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच कलह दिखने लगा है. पहले जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोला था और अब उन्होंने तेजस्वी यादव के खासमखास संजय यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. इस कारण साफ दिख रहा है कि दोनों भाइयों में विवाद बढ़ रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का तो यहां तक कहना है कि आरजेडी समाप्त है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

देखें वीडियो

बिहार में केवल नीतीश कुमार पर ही लोगों को भरोसा है. चौथी बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है और आगे भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ही सरकार बनेगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी टूट गई है. उनके पास अब कुछ नहीं बचा है लेकिन यह उनका मामला है. आरजेडी के लोगों के जदयू में शामिल होने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता में जिनका विश्वास होगा, उनका हम स्वागत करेंगे. हम लगातार अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: JDU में शामिल होकर सोना धारी यादव ने BJP को कहा जालसाज पार्टी

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच विवाद पर उमेश कुशवाहा कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि दो भाइयों का मामला है, वे लोग ही बताएं तो ज्यादा अच्छा है. आरजेडी नेता यह कहते रहते थे कि 15 अगस्त को तेजस्वी यादव झंडा फहएंगे, इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि अब वे ही इस पर सफाई दे सकते हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से चुनौती पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि उन्हें तो जनता ने 15 साल पहले ही रिजेक्ट कर दिया है. अब लालू जी आराम करें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व नीतीश कुमार जैसे नेता करते हों, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को इधर-उधर सोचने की जरूरत नहीं है.

आरजेडी के सबसे बड़ी पार्टी होने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बार जदयू को 43 आया है तो आगे 243 भी आ सकता है. इसलिए संख्या पर ना जाएं. राजद में जिस प्रकार से विवाद हो रहा है, उससे जदयू के नेता खुश हैं. वे लगातार हमला भी कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव को उकसाने की कोशिश भी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप का हक मारने का आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं, उमेश कुशवाहा तो यहां तक कह रहे हैं कि अब आरजेडी समाप्त हो गई है. हमारे नेता नीतीश कुमार के सामने कोई चुनौती नहीं है.

पटना: आरजेडी (RJD) परिवार में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नजदीकी संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूरे मामले पर जदयू (JDU) की भी नजर है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) का कहना है कि अब राजद समाप्त हो गया है. नीतीश कुमार जैसा जिस पार्टी का नेतृत्व हो, उसके सामने कोई चुनौती नहीं है. अगली बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. उमेश कुशवाहा ने खास बातचीत में कहा इस बार 43 आया है तो अगली बार 243 भी आ सकता है.


ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल

आरजेडी में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच कलह दिखने लगा है. पहले जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोला था और अब उन्होंने तेजस्वी यादव के खासमखास संजय यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. इस कारण साफ दिख रहा है कि दोनों भाइयों में विवाद बढ़ रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का तो यहां तक कहना है कि आरजेडी समाप्त है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

देखें वीडियो

बिहार में केवल नीतीश कुमार पर ही लोगों को भरोसा है. चौथी बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है और आगे भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ही सरकार बनेगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी टूट गई है. उनके पास अब कुछ नहीं बचा है लेकिन यह उनका मामला है. आरजेडी के लोगों के जदयू में शामिल होने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता में जिनका विश्वास होगा, उनका हम स्वागत करेंगे. हम लगातार अपनी पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: JDU में शामिल होकर सोना धारी यादव ने BJP को कहा जालसाज पार्टी

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच विवाद पर उमेश कुशवाहा कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि दो भाइयों का मामला है, वे लोग ही बताएं तो ज्यादा अच्छा है. आरजेडी नेता यह कहते रहते थे कि 15 अगस्त को तेजस्वी यादव झंडा फहएंगे, इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि अब वे ही इस पर सफाई दे सकते हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से चुनौती पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि उन्हें तो जनता ने 15 साल पहले ही रिजेक्ट कर दिया है. अब लालू जी आराम करें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व नीतीश कुमार जैसे नेता करते हों, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को इधर-उधर सोचने की जरूरत नहीं है.

आरजेडी के सबसे बड़ी पार्टी होने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बार जदयू को 43 आया है तो आगे 243 भी आ सकता है. इसलिए संख्या पर ना जाएं. राजद में जिस प्रकार से विवाद हो रहा है, उससे जदयू के नेता खुश हैं. वे लगातार हमला भी कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव को उकसाने की कोशिश भी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप का हक मारने का आरोप भी लगा रहे हैं. वहीं, उमेश कुशवाहा तो यहां तक कह रहे हैं कि अब आरजेडी समाप्त हो गई है. हमारे नेता नीतीश कुमार के सामने कोई चुनौती नहीं है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.