ETV Bharat / city

आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम

आज जदयू के नेतृत्व में बिहार की सरकार के 16 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए जदयू की ओर से भव्य तैयारी की गयी है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछले 15 साल की उपलब्धियाें को जनता के समक्ष रखा जायेगा. सबसे बड़ा आयोजन पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रहा है. कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा. पढ़िए पूरी खबर..

15 saal bemisal
15 saal bemisal
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:51 AM IST

पटना: नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज 15 साल पूरे हो गए. इसे लेकर जेडीयू (JDU) जनता के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. जेडीयू द्वारा '15 साल बेमिसाल' (15 Years of Nitish Government) कार्यक्रम के जरिये नीतीश सरकार की पिछली उपलब्धियों को जनता के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेडीयू के 15 साल बेमिसाल पर आरजेडी का पोस्टर वार, कहा- पंद्रह साल जनता का हुआ बुरा हाल

15 साल पूरे होने पर आज पूरे सूबे में जेडीयू की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजधानी पटना समेत बिहार के 40 स्थानों पर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को आयोजन की जिम्मेदारी दी है. वे 15 साल के रिपोर्ट कार्ड को हर प्लेटफार्म पेश करेंगे. मुख्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगा. इसकी जिम्मेदारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) को जिम्मेवारी दी गई है.

अलग-अलग जिलों में पार्टी के संबंधित जिला प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को जनता को बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: JDU के '15 साल बेमिसाल' के जवाब में RJD दफ्तर में जलेगी 'लालटेन', सरकार के कारनामों की पोल खोलेगा विपक्ष

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है. अन्य सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी अगल-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी गयी है. जेडीयू की तरफ से पहली बार इस स्तर पर कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम के जरिये जेडीयू एक ओर अपनी उपलब्धियों को गिनायेगी तो दूसरी ओर ताकत भी दिखाएगी.

पार्टी की ओर से इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश सरकार द्वारा लिए गए फैसले जैसे पंचायत में 50% आरक्षण, साइकिल पोशाक योजना, पुलिस बहाली से लेकर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना के साथ सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया जायेगा. इसे मुख्यमंत्री की उपलब्धियाें के रूप में पेश किया जायेगा.

बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में संपन्न उपचुनाव में जेडीयू को जीत मिली है. इससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जेडीयू 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 की तैयारी में जुट गयी है. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में पार्टी के नेता जुटे हुए हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से भी जनता से संपर्क साधने का प्रयास किया जायेगा. इस कार्यक्रम से पार्टी एकजुटता दिखाने की भी कोशिश करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है. इसे सफल बनाने के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत लगा दी है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?

पटना: नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज 15 साल पूरे हो गए. इसे लेकर जेडीयू (JDU) जनता के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. जेडीयू द्वारा '15 साल बेमिसाल' (15 Years of Nitish Government) कार्यक्रम के जरिये नीतीश सरकार की पिछली उपलब्धियों को जनता के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेडीयू के 15 साल बेमिसाल पर आरजेडी का पोस्टर वार, कहा- पंद्रह साल जनता का हुआ बुरा हाल

15 साल पूरे होने पर आज पूरे सूबे में जेडीयू की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजधानी पटना समेत बिहार के 40 स्थानों पर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को आयोजन की जिम्मेदारी दी है. वे 15 साल के रिपोर्ट कार्ड को हर प्लेटफार्म पेश करेंगे. मुख्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगा. इसकी जिम्मेदारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) को जिम्मेवारी दी गई है.

अलग-अलग जिलों में पार्टी के संबंधित जिला प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को जनता को बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: JDU के '15 साल बेमिसाल' के जवाब में RJD दफ्तर में जलेगी 'लालटेन', सरकार के कारनामों की पोल खोलेगा विपक्ष

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को नालंदा, संजय झा को सुपौल, श्रवण कुमार को समस्तीपुर की जिम्मेदारी दी गई है. अन्य सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी अगल-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी गयी है. जेडीयू की तरफ से पहली बार इस स्तर पर कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम के जरिये जेडीयू एक ओर अपनी उपलब्धियों को गिनायेगी तो दूसरी ओर ताकत भी दिखाएगी.

पार्टी की ओर से इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नीतीश सरकार द्वारा लिए गए फैसले जैसे पंचायत में 50% आरक्षण, साइकिल पोशाक योजना, पुलिस बहाली से लेकर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना के साथ सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया जायेगा. इसे मुख्यमंत्री की उपलब्धियाें के रूप में पेश किया जायेगा.

बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अभी हाल में संपन्न उपचुनाव में जेडीयू को जीत मिली है. इससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जेडीयू 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 की तैयारी में जुट गयी है. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में पार्टी के नेता जुटे हुए हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से भी जनता से संपर्क साधने का प्रयास किया जायेगा. इस कार्यक्रम से पार्टी एकजुटता दिखाने की भी कोशिश करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है. इसे सफल बनाने के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत लगा दी है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.