ETV Bharat / city

'RCP टैक्स' पर JDU का पलटवार- रंगदारी वसूलने वाले अब कर रहे कानून व्यवस्था की बात - JDU Spokesperson Rajeev Ranjan News

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा बाढ़ एएसपी लिपि सिंह की शानदार कामयाबी पर विपक्ष का सवाल उठाना उनकी मंशा साफ करता है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग किस तरह आपराधिक गिरोहों के सरगना की गिरफ्तारी पर परेशान नजर आ रहे हैं

राजीव रंजन, प्रवक्ता JDU
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 5:38 PM IST

पटना: लिपि सिंह के जदयू एमएलसी की गाड़ी इस्तेमाल करने पर उठा विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के साथ दूसरे विपक्षी दलों के निशाना साधने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की रंगदारी टैक्स के लिए कुख्यात पार्टी अब कानून व्यवस्था और टैक्स की बात कर रही है. जनता सब जानती है. उसे बरगलाना इतना आसान नहीं है.

'विपक्ष का सवाल उठाना उनकी मंशा साफ करता है'
जदयू प्रवक्ता ने कहा लिपि सिंह की शानदार कामयाबी पर विपक्ष का सवाल उठाना उनकी मंशा साफ करता है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग किस तरह आपराधिक गिरोहों के सरगना की गिरफ्तारी पर परेशान नजर आ रहे हैं. लिपि सिंह के साहसिक कारनामे की तारीफ करनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष बेवजह उनपर सवाल उठा रहा है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता JDU

'जनता को बरगलाना इतना आसान नहीं'
राजीव रंजन ने कहा कि लिपि सिंह ने शानदार काम किया है. पिछले 15 सालों के अपने शासनकाल के दौरान यह पार्टी रंगदारी टैक्स के लिए कुख्यात रही है, और अपहरण के बड़े मामले सत्ता के शीर्ष पर निपटाए जाते रहे हैं. उस पार्टी के नेता कानून व्यवस्था और टैक्स को लेकर बात कर रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है, वह सब देख रही है उसे बरगलाना इतना आसान नहीं है.

पटना: लिपि सिंह के जदयू एमएलसी की गाड़ी इस्तेमाल करने पर उठा विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के साथ दूसरे विपक्षी दलों के निशाना साधने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की रंगदारी टैक्स के लिए कुख्यात पार्टी अब कानून व्यवस्था और टैक्स की बात कर रही है. जनता सब जानती है. उसे बरगलाना इतना आसान नहीं है.

'विपक्ष का सवाल उठाना उनकी मंशा साफ करता है'
जदयू प्रवक्ता ने कहा लिपि सिंह की शानदार कामयाबी पर विपक्ष का सवाल उठाना उनकी मंशा साफ करता है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग किस तरह आपराधिक गिरोहों के सरगना की गिरफ्तारी पर परेशान नजर आ रहे हैं. लिपि सिंह के साहसिक कारनामे की तारीफ करनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष बेवजह उनपर सवाल उठा रहा है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता JDU

'जनता को बरगलाना इतना आसान नहीं'
राजीव रंजन ने कहा कि लिपि सिंह ने शानदार काम किया है. पिछले 15 सालों के अपने शासनकाल के दौरान यह पार्टी रंगदारी टैक्स के लिए कुख्यात रही है, और अपहरण के बड़े मामले सत्ता के शीर्ष पर निपटाए जाते रहे हैं. उस पार्टी के नेता कानून व्यवस्था और टैक्स को लेकर बात कर रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है, वह सब देख रही है उसे बरगलाना इतना आसान नहीं है.

Intro:पटना-- लिपि सिंह के जदयू एमएलसी का गाड़ी यूज़ करने पर तेजस्वी के निशाना साधने और आरसीपी टैक्स के माध्यम से लोग विधान परिषद में कैसे-कैसे लोग गए हैं इस पर बयान देने पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जो पार्टी रंगदारी टैक्स के लिए कुख्यात रही है और अपहरण के बड़े मामले सत्ता के शीर्ष पर निपटाए जाते रहे हैं अपराधी गिरोह के कारण व्यवसायियों ने बिहार से पलायन करना उचित समझा था उस पार्टी के नेता कानून व्यवस्था और टैक्स को लेकर बात कर रहे हैं जनता सब कुछ जानती है।


Body:तेजस्वी यादव आरसीपी टैक्स को लेकर बार-बार निशाना साधते रहे हैं । अब एक बार फिर से अनंत सिंह को लाने गई ए एसपी लिपि सिंह के जदयू नेता की गाड़ी प्रयोग करने पर तेजस्वी यादव ने आरसीपी टैक्स को लेकर जो बयान दिया है उससे चर्चा में है । जदयू की ओर से जवाब भी दिया जा रहा है हालांकि विपक्ष के दूसरे दल भी सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू की ओर से राजद के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाई जा रही है जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है जनता को बरगलाना आसान नहीं है।
बाईट--राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता।


Conclusion:राजीव रंजन का यह भी कहना है कि लिपि सिंह के साहसिक कारनामे की तारीफ करनी चाहिए थी लेकिन उसकी जगह टैक्स और कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा कर रहे हैं जिनकी पार्टी खुद 15 साल के शासन में कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में रही है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.