पटना: महागठबंधन की संयुक्त पीसी में वीआईपी के लिए सीटों का एलान नहीं होने के बाद मुकेश सहनी ने अलग होने का फैसला लिया. इस पूरे घटनाक्रम से बिहार की सियासत में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. जेडीयू ने इस घटना पर तंज कसा है.
अतिपिछड़ों का अपमान
महागठबंधन में सीटों की घोषणा में वीआईपी को एक भी सीट नहीं दिए जाने के कारण महागठबंधन से मुकेश सहनी का नाता टूट चुका है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि ये अतिपिछड़ों का अपमान है.
नीतीश कुमार के साथ है अतिपिछड़ा वर्ग
अरविंद निषाद ने कहा कि इस घटना का खामियाजा आरजेडी सहित पूरे महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग पूरी तरह नीतीश कुमार के साथ है और आने वाले चुनाव में उसका असर भी देखने को मिलेगा.