पटना/बेगूसराय: बेगूसराय से राजद विधायक राजवंशी महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक बयान (RJD MLA gave statement regarding CM) दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भी नशे के शिकार हैं, वे नशा करते हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव के इशारे पर ही उनके विधायक इस तरह का बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के नये वेरिएंट्स को लेकर बिहार अलर्ट : CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर जिस तरह से शपथ दिलाई गई, लेकिन तेजस्वी यादव वहां भी नहीं थे. कभी भी अपने समर्थकों या विधायकों को इस कानून को पालन करने के लिए नहीं कहते हैं. इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी लागू नहीं हो. कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से अवैध शराब माफियाओं की मदद भी करने लगे हैं. जनता उनकी मंशा भी अच्छी तरीके से जान चुकी है.
अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जिस तरह की बात राजद विधायक ने की है, निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की गलत बयानबाजी बिना कुछ सोचे-समझे नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की बयानबाजी हमारे पार्टी के लोग लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी यादव को लेकर करेंगे तो हम इसे भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव
इसीलिए हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव और राजद सम्मिलित रूप से ऐसे बयानों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगें. बिना किसी प्रमाण के किसी के लिए कुछ कहना उचित बात नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो व्यक्तित्व है, वह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है. राजद विधायक ने इस तरह का बयान देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चरित्र हनन करने की कोशिश की है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
इसी सिलसिले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री और चेरियाबरियारपुर की पूर्व विधायक मंत्री मंजू वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार का जहां बचाव किया है, वहीं राजबंशी महतो को आड़े हाथों लेते हुए मानसिक दिवालिया करार दिया है.
मंजू वर्मा ने कहा है कि बिना सबूत के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाना राजवंशी महतो के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. राजवंशी महतो एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं. वह कोई आम आदमी नहीं हैं. वो अपने बयान में लूज टॉक नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक का बिगड़े बोल, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के CM नीतीश कुमार'
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप