पटना: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और एमपी के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर जेडीयू ने फिलहाल चुप्पी साध ली है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूरे मामले में कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है.
'कहा मध्य प्रदेश का मामला बिहार में पूछ रहे हैं'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह मध्य प्रदेश मामले में बोलने से बचते नजर आए. वशिष्ठ बाबू ने कहा कि मध्य प्रदेश के मामले पर बिहार में सवाल क्यों पूछ रहे हैं. दोनों राज्यों में बहुत दूरी है. कांग्रेस सरकार पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कई विधायकों के भी बीजेपी में आने की खबर है. हालांकि पूरे मामले में जेडीयू के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
पूरे देश की नजर लेकिन जेडीयू की चुप्पी
मध्य प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक प्रकरण पर पूरे देश की नजर है. कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश बता रहा है तो बीजेपी आरोपों से पल्ला झाड़ रही है. इस पूरे मामले पर अबतक बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने चुप्पी साध रखी है.