ETV Bharat / city

JDU ने हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित किया जाए' - जेडीयू ने हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) अब जेडीयू के निशाने पर भी आ गए हैं. जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने कहा कि नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित किया जाए.

जेडीयू ने हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा
जेडीयू ने हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:31 PM IST

पटना: मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर न केवल विपक्ष आक्रामक है, बल्कि सहयोगी जेडीयू में भी जबरदस्त नाराजगी है. जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए. वहीं, बीजेपी विधायक अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.

ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

'चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए' : जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने तीखे लहजे में कहा कि समाज को बांटने वाले बयान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मुसलमानों को लेकर जो बीजेपी नेता ने बयान दिया है, वह आपत्तिजनक है. जेडीयू एमएलए ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए.

"ऐसा है कि मेरी तरफ से वैसे व्यक्तियों को जो इस तरह की बात करे, उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए"- गुलाम रसूल बलियावी, विधान पार्षद, जेडीयू

'मैं माफी नहीं मांगूंगा' : बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा था, सही कहा था और अपने स्टैंड पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मैं माफी नहीं मांगूंगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि जो भी देशद्रोही है और वंदेमातरम का अपमान करेगा, उसका वोटिंग राइट छीन लिया जाना चाहिए.

"क्या हमारे ऊपर सीबीआई का केस है या ईडी का केस है. अकूत संपत्ति हम जमा किए हैं, जो माफी मांगेंगे. माफी मांगने का सवाल ही नहीं. जो देश द्रोही है, जो भी वंदे मातरम का अपमान करेगा, भारत का अपमान करेगा. हम अपने बयान पर कायम हैं"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि कुछ मुस्लिम बंटवारे के बाद नहीं गए. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग का अधिकार वापस लिया जाना चाहिए. मुस्लिम दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक ने एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान के उस बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही थी, जिसमें अख्तरुल इमान ने मांग की थी कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक बचौल के बयान पर जदयू का तीखा तेवर, कहा- प्रधानमंत्री के भावना के विरुद्ध बोली बात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर न केवल विपक्ष आक्रामक है, बल्कि सहयोगी जेडीयू में भी जबरदस्त नाराजगी है. जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए. वहीं, बीजेपी विधायक अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.

ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

'चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए' : जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने तीखे लहजे में कहा कि समाज को बांटने वाले बयान को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मुसलमानों को लेकर जो बीजेपी नेता ने बयान दिया है, वह आपत्तिजनक है. जेडीयू एमएलए ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए.

"ऐसा है कि मेरी तरफ से वैसे व्यक्तियों को जो इस तरह की बात करे, उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने से वंचित कर देना चाहिए"- गुलाम रसूल बलियावी, विधान पार्षद, जेडीयू

'मैं माफी नहीं मांगूंगा' : बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा था, सही कहा था और अपने स्टैंड पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मैं माफी नहीं मांगूंगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि जो भी देशद्रोही है और वंदेमातरम का अपमान करेगा, उसका वोटिंग राइट छीन लिया जाना चाहिए.

"क्या हमारे ऊपर सीबीआई का केस है या ईडी का केस है. अकूत संपत्ति हम जमा किए हैं, जो माफी मांगेंगे. माफी मांगने का सवाल ही नहीं. जो देश द्रोही है, जो भी वंदे मातरम का अपमान करेगा, भारत का अपमान करेगा. हम अपने बयान पर कायम हैं"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि कुछ मुस्लिम बंटवारे के बाद नहीं गए. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग का अधिकार वापस लिया जाना चाहिए. मुस्लिम दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक ने एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान के उस बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही थी, जिसमें अख्तरुल इमान ने मांग की थी कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक बचौल के बयान पर जदयू का तीखा तेवर, कहा- प्रधानमंत्री के भावना के विरुद्ध बोली बात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.