पटना: कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ा जदयू कार्यालय लॉकडाउन समाप्ति के आज खुला. कार्यालय खुलने के बाद जदयू कार्यालय में गतिविधि देखने को मिली. वहीं गुरूवार को कर्पूरी सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक भी संपन्न हुई. इस दौरान उन्होंने जदयू नेताओं से टीका लगवाने की अपील की.
इसे भी पढ़ेंः Corona Effect: RJD के बाद JDU कार्यालय भी 20 अप्रैल तक बंद
नेताओं और कार्यकर्ताओं से की टीका लगवाने की अपील
बैठक उपरान्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. कोरोना से लड़ाई में सोशल डिसटेन्स तथा मास्क का उपयोग जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कोरोना का टीका लगवाना.
ताकि हम इस लड़ाई में कोरोना को जड़ से खत्म कर सकें. उन्होंने जनता दल (यू0) के सभी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से कोरोना का टीका लगवाने और अपने-अपने क्षेत्र की जनता को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
नीतीश कुमार की हुई तारीफ
राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री का तारीफ करते हुए कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के सूझबूझ एवं संयम से लिए गये सही निर्णय से राज्य में कोरोना के मामलों में कमी हुई है. ये काबिले तारीफ है. परन्तु कुछ लोगों ने कई तरह की गलत अफवाहें फैलाकर आम-जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया.
बताते चलें कि आज हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, डाॅ0 नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चन्दन कुमार सिंह एवं सुनील कुमार उपस्थित रहे. बैठक में पार्टी के संगठन के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.