ETV Bharat / city

सुशील मोदी पर पर बोले ललन सिंह, 'काफी दिनों से बेरोजगार थे, अब दिन भर बोलते रहते हैं' - etv news

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग छिड़ा है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जब आज उनसे सुशील मोदी को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क गए, बोले की उन पर क्या बोले, वो तो दिन भर प्रतिक्रिया देते रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 9:04 PM IST

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) और ललन सिंह के बीच इन दिनों जमकर बयानबाजी हो रही है. आज सुशील मोदी के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी क्या बोलते हैं उसके बारे में हमको क्या मतलब है. ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना (Lalan Singh Targets Sushil Modi) साधते हुए कहा कि सुशील मोदी जी को दिन भर प्रतिक्रिया देनी है. सुबह से शाम तक कोई काम है ही नहीं, उनके बारे में क्या बोले. उनके हर बात का जवाब थोड़े देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

'सुशील मोदी काफी दिन से तो बेरोजगार थे. अब कुछ रोजगार मिला है, प्रतिक्रिया देते रहें. सुशील मोदी ने ही कहा था ना कि बिहार में जब एक मोदी है तो दूसरे मोदी की क्या आवश्यकता. बिहार में जब एक मोदी हैं तो दूसरे मोदी की क्या आवश्यकता है, अब देश में भी एक मोदी को रिप्लेस करेंगे बिहार वाले.' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह और सुशील मोदी के बीच छिड़ी जुबानी जंग : ललन सिंह और सुशील मोदी के बीच बयानबाजी निम्न स्तर तक भी देखने को मिला है. ललन सिंह, सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर को लेकर तंज कस रहे थे. वहीं सुशील मोदी, ललन सिंह को मुंगेर का जिला अध्यक्ष बनाए जाने की बात कर रहे थे. जदयू के लोग लगातार यह भी कह रहे हैं कि सुशील मोदी को बयान देने पर ही कुछ मिल जाए तो हम लोगों की शुभकामना है.

ललन सिंह ने सुशील मोदी पर कसा तंज : गौरतलब है कि बिहार की राजनीति के दो धुरंधर आमने सामने हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे को औकात बताने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे और मिशन 2024 को लेकर पार्टी ने रणनीति भी तैयार की. शाह के दौरे के बाद से ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप के दौर सुशील मोदी और ललन सिंह के बीच शुरू हो गया है.

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार : सुशील मोदी के आरोपों पर ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आयीं या नहीं, सुन रहें हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं. ललन सिंह के ट्वीट पर सुशील मोदी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में 17 वर्षों के बाद किसी को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कोई परम्परा नहीं है. हां, मैने अवश्य सुना है कि नीतीश जी बहुत जल्द ललन जी को मुंगेर का जिला अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) और ललन सिंह के बीच इन दिनों जमकर बयानबाजी हो रही है. आज सुशील मोदी के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी क्या बोलते हैं उसके बारे में हमको क्या मतलब है. ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना (Lalan Singh Targets Sushil Modi) साधते हुए कहा कि सुशील मोदी जी को दिन भर प्रतिक्रिया देनी है. सुबह से शाम तक कोई काम है ही नहीं, उनके बारे में क्या बोले. उनके हर बात का जवाब थोड़े देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

'सुशील मोदी काफी दिन से तो बेरोजगार थे. अब कुछ रोजगार मिला है, प्रतिक्रिया देते रहें. सुशील मोदी ने ही कहा था ना कि बिहार में जब एक मोदी है तो दूसरे मोदी की क्या आवश्यकता. बिहार में जब एक मोदी हैं तो दूसरे मोदी की क्या आवश्यकता है, अब देश में भी एक मोदी को रिप्लेस करेंगे बिहार वाले.' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह और सुशील मोदी के बीच छिड़ी जुबानी जंग : ललन सिंह और सुशील मोदी के बीच बयानबाजी निम्न स्तर तक भी देखने को मिला है. ललन सिंह, सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर को लेकर तंज कस रहे थे. वहीं सुशील मोदी, ललन सिंह को मुंगेर का जिला अध्यक्ष बनाए जाने की बात कर रहे थे. जदयू के लोग लगातार यह भी कह रहे हैं कि सुशील मोदी को बयान देने पर ही कुछ मिल जाए तो हम लोगों की शुभकामना है.

ललन सिंह ने सुशील मोदी पर कसा तंज : गौरतलब है कि बिहार की राजनीति के दो धुरंधर आमने सामने हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे को औकात बताने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे और मिशन 2024 को लेकर पार्टी ने रणनीति भी तैयार की. शाह के दौरे के बाद से ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप के दौर सुशील मोदी और ललन सिंह के बीच शुरू हो गया है.

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार : सुशील मोदी के आरोपों पर ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आयीं या नहीं, सुन रहें हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जो कि आप 15 साल पहले थे. वाकई आप दया के ही पात्र हैं. ललन सिंह के ट्वीट पर सुशील मोदी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में 17 वर्षों के बाद किसी को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कोई परम्परा नहीं है. हां, मैने अवश्य सुना है कि नीतीश जी बहुत जल्द ललन जी को मुंगेर का जिला अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2022, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.