ETV Bharat / city

भूमिहारों के बीच बोले ललन सिंह- 'आप लोगों ने जिताया, तभी तो बिहार के CM बने नीतीश कुमार'

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने मोकामा में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में भूमिहार समाज की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आपका सहयोग मिलता रहा है. आप लोगों ने पांच टर्म उनको जिताया तभी तो वे बिहार के सीएम बने. पढ़ें पूरी खबर.

JDU National President Lalan Singh
JDU National President Lalan Singh
author img

By

Published : May 4, 2022, 8:01 AM IST

Updated : May 4, 2022, 9:22 AM IST

मोकामा: विधान परिषद चुनाव परिणाम और बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद बिहार में भूमिहारों के वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक दलों ने कवायद तेज कर दी है. इसलिए वे कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते, जिससे भूमिहार समाज का साथ मिल सके. मंगलवार को एक तरफ पटना में तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा तो दूसरी तरफ मोकामा में परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि परशुराम जन्मोत्सव को राजकीय समारोह के रूप मनाने का ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं. बाबा परशुराम देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त थे और उन्होंने अन्याय, अधर्म व पाप के विरुद्ध संघर्ष किया था.

ये भी पढ़ें: RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ तो बोली BJP- 'बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी.. कुछ भी लोग भूले नहीं'

आपके सहयोग से सीएम बने नीतीश: इस समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आपसी सहयोग से 1989 से इस मेला का आयोजन करते रहा. इसमें दिक्कत थी, परेशानी थी. मांग-मांग कर, घर-घर जाकर लोग इसकी तैयारी करते थे. लोगों की मांग थी कि इसे राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाये. सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'वे आपके भी सांसद रहे हैं. आप लोगो ने पांच टर्म जिताया उन्हें यहां से. जब आप लोगों ने पांच टर्म जिताया, तभी वे बिहार के सीएम बने. इतना सम्मान, प्रतिष्ठा दिया आप लोगों ने उनको.'

सीएम ने मान ली थी तीन मांगें: ललन सिंह ने कहा कि जब हमने उनको ये बात कही तो सीएम ने कहा कि चलिये, मोकामा चल रहे हैं, वही कर देंगे. तीन मांगे उस समय हम लोगों ने रखी थीं. उन्होंने तीनों मांगे स्वीकार कर ली. एक तो इसको राजकीय मेला, राजकीय समारोह के रूप में मनाना, दूसरा रेफरल अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाने और तीसर कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई. तीनों काम हो गये. हालांकि दो वर्षों से कोरोना काल के कारण मेला का आयोजन पिछले दो साल से नहीं हो रहा है. कोरोना के बाद यह पहला साल है जब इसे मनाया जा रहा है.

  • मोकामा में #परशुराम_जन्मोत्सव को राजकीय समारोह के रूप मनाने का ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम सबों की तरफ़ से मा. मु. श्री @NitishKumar जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। बाबा परशुराम देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त थे और उन्होंने अन्याय, अधर्म व पाप के विरुद्ध संघर्ष किया था। pic.twitter.com/bweKWpDSc8

    — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में मुंगेर सांसद ललन सिंह ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर ललन सिंह और विधान पार्षद नीरज कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर पांच दिवसीय बाबा परशुराम राजकीय महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके पूर्व जेडीयू नेताओं ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना भी की. कोरोना काल के दो साल उपरांत आयोजित इस महोत्सव को लेकर मोकामा भक्तिमय हो गया था. सांसद ललन सिंह ने महायज्ञ पंडाल की परिक्रमा भी की. हर साल होने वाले इस महोत्सव में सूबे भर के भक्तों का तांता लगा रहता है. महोत्सव को लेकर मोकामा की रौनक देखते ही बन रही है. इसके उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि भगवान परशुराम ने आतताइयों का संहार किया. उसी प्रकार अन्याय के खिलाफ मेरा भी संघर्ष जारी रहेगा.

परशुराम जयंती समारोह में शामिल हुए तेजस्वी: दूसरी ओर मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजत परशुराम जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. मेरे पर भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि तेजस्वी यादव बगुला भगत बन रहे हैं लेकिन लोग कुछ भी भूले नहीं हैं.

हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: आपको बता दें कि बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तब आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

पहले की गलतियों को सुधारेंगे: अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- 'लालू ने दिया था भूराबाल साफ करो का नारा..उनके बेटे मांग रहे माफी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोकामा: विधान परिषद चुनाव परिणाम और बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद बिहार में भूमिहारों के वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक दलों ने कवायद तेज कर दी है. इसलिए वे कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते, जिससे भूमिहार समाज का साथ मिल सके. मंगलवार को एक तरफ पटना में तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा तो दूसरी तरफ मोकामा में परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि परशुराम जन्मोत्सव को राजकीय समारोह के रूप मनाने का ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं. बाबा परशुराम देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त थे और उन्होंने अन्याय, अधर्म व पाप के विरुद्ध संघर्ष किया था.

ये भी पढ़ें: RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ तो बोली BJP- 'बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी.. कुछ भी लोग भूले नहीं'

आपके सहयोग से सीएम बने नीतीश: इस समारोह का संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आपसी सहयोग से 1989 से इस मेला का आयोजन करते रहा. इसमें दिक्कत थी, परेशानी थी. मांग-मांग कर, घर-घर जाकर लोग इसकी तैयारी करते थे. लोगों की मांग थी कि इसे राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाये. सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'वे आपके भी सांसद रहे हैं. आप लोगो ने पांच टर्म जिताया उन्हें यहां से. जब आप लोगों ने पांच टर्म जिताया, तभी वे बिहार के सीएम बने. इतना सम्मान, प्रतिष्ठा दिया आप लोगों ने उनको.'

सीएम ने मान ली थी तीन मांगें: ललन सिंह ने कहा कि जब हमने उनको ये बात कही तो सीएम ने कहा कि चलिये, मोकामा चल रहे हैं, वही कर देंगे. तीन मांगे उस समय हम लोगों ने रखी थीं. उन्होंने तीनों मांगे स्वीकार कर ली. एक तो इसको राजकीय मेला, राजकीय समारोह के रूप में मनाना, दूसरा रेफरल अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाने और तीसर कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई. तीनों काम हो गये. हालांकि दो वर्षों से कोरोना काल के कारण मेला का आयोजन पिछले दो साल से नहीं हो रहा है. कोरोना के बाद यह पहला साल है जब इसे मनाया जा रहा है.

  • मोकामा में #परशुराम_जन्मोत्सव को राजकीय समारोह के रूप मनाने का ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम सबों की तरफ़ से मा. मु. श्री @NitishKumar जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। बाबा परशुराम देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त थे और उन्होंने अन्याय, अधर्म व पाप के विरुद्ध संघर्ष किया था। pic.twitter.com/bweKWpDSc8

    — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में मुंगेर सांसद ललन सिंह ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर ललन सिंह और विधान पार्षद नीरज कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर पांच दिवसीय बाबा परशुराम राजकीय महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके पूर्व जेडीयू नेताओं ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना भी की. कोरोना काल के दो साल उपरांत आयोजित इस महोत्सव को लेकर मोकामा भक्तिमय हो गया था. सांसद ललन सिंह ने महायज्ञ पंडाल की परिक्रमा भी की. हर साल होने वाले इस महोत्सव में सूबे भर के भक्तों का तांता लगा रहता है. महोत्सव को लेकर मोकामा की रौनक देखते ही बन रही है. इसके उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि भगवान परशुराम ने आतताइयों का संहार किया. उसी प्रकार अन्याय के खिलाफ मेरा भी संघर्ष जारी रहेगा.

परशुराम जयंती समारोह में शामिल हुए तेजस्वी: दूसरी ओर मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजत परशुराम जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. मेरे पर भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि तेजस्वी यादव बगुला भगत बन रहे हैं लेकिन लोग कुछ भी भूले नहीं हैं.

हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: आपको बता दें कि बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तब आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

पहले की गलतियों को सुधारेंगे: अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- 'लालू ने दिया था भूराबाल साफ करो का नारा..उनके बेटे मांग रहे माफी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 4, 2022, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.