पटना: जदयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक (Meeting of National Council) 28-29 अगस्त को पटना में होने जा रही है. इस बैठक को लेकर पार्टी कार्यालय में गहमागहमी शुरू हो गयी है. जहानाबाद से जदयू के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (MP Chandeshwar Prasad Chandravanshi) ने खास बातचीत में कहा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो फैसले लिए गए थे, उसे भी राष्ट्रीय परिषद में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बोले मंत्री- फरक्का डिजाइन पर केंद्र ले फैसला, इसी कारण बिहार में आती है बाढ़
दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद अब पटना में 28 और 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक को काफी महत्वूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के नेताओं की इस बैठक नजर है. सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने खास बातचीत में कहा राष्ट्रीय परिषद में देश भर के पार्टी के नेता शामिल होंगे. इसलिए यह बैठक महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो फैसले लिए गए थे, उस पर राष्ट्रीय परिषद से अनुमोदन लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होना है. तो उस पर भी बैठक में चर्चा होगी. जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए भी बैठक में मंथन होगा. जदयू सांसद ने कहा पार्टी हित में बड़े फैसले लिए जाते हैं और इस बैठक में भी जो भी बड़ा फैसला होगा, वह पार्टी के हित में होगा. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों को काफी पहले सूचना दे दी गई है. यह बैठक जदयू के कर्पूरी सभागार में होगी.
ये भी पढ़ें: JDU के जनता दरबार में बोले बिजेंद्र यादव- सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में हो सकती है देर