पटना: जदयू विधायक ललन पासवान के आवास पर मंगलवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इसमें जेडीयू के कई मंत्री और विधायकों ने भी शिरकत की. इस अवसर पर विधायक के क्षेत्र के भी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन है. इसीलिए ललन पासवान के आवास पर आयोजन होने से अधिकांश जेडीयू नेता इस भोज में शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने सीएम नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की बात कही.
'2020 में फिर से बिहार में एनडीए की जीत'
इस अवसर पर जेडीयू विधायक ललन पासवान ने दावा किया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से बिहार में एनडीए की जीत होगी. नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. ललन पासवान ने कहा कि बिहार में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना सिद्धांत है ना ही कोई एकता नजर आती है. यहां के लोग अब यह समझ गए हैं कि राज्य का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह नीतीश कुमार ही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. बिहार में जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास किया है वो काफी चैलेंजिंग था और नीतीश कुमार ने चैलेंज स्वीकार कर प्रदेश का विकास किया है.
विपक्ष पर कसा तंज
ललन पासवान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे आपस में एकजुट हैं? क्या उनके पास कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार है? क्यों सब दल एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हैं और वे वर्तमान सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिहार में विकास करके दिखाया है. लोग यह बात जानते हैं. इसीलिए अगली बार भी लोग नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में चुनेंगे.